भारत ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं। भारत ने पहले सत्र में अच्छी शुरुआत के बाद अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे, लेकिन दूसरे सत्र में कोहली और रहाणे ने विकेट पर पैर जमाए रखे और एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। यह दोनों बल्लेबाज तीसरे सत्र में आउट हुए। ब्रॉड की एक गेंद रहाणे के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े एलिस्टर कुक के हाथों में जा समाई और इस साझेदारी का अंत हुआ। रहाणे ने अपनी बेहतरीन पारी में 131 गेंदों का सामना किया 12 चौके लगाए। रहाणे का विकेट 241 के कुल स्कोर पर गिरा।
भारतीय पारी के 74वें ओवर में आदिल रशीद की एक गेंद को हार्दिक पंड्या ने फ्रंट फुट पर डिफेंड किया। किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी पर बेन स्टोक्स अड़ गए कि बल्लेबाज आउट है। विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने साफ इशारा किया कि उन्हें नहीं लगता कि एलबीडब्ल्यू या कैच हुआ है। स्टोक्स अपनी बात दोहराते गए तो जो रूट ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिप्ले में साफ था कि गेंद बल्ले से नहीं, पैड से टकराकर बेयरस्टो के दस्तानों में गई है। एलबीडब्ल्यू की अपील को भी नकार दिया गया क्योंकि गेंद का इम्पैक्ट बाहर था और वह विकेटों पर नहीं जा रही थी।
देखें स्टोक्स ने कैसे बेकार किया इंग्लैंड का रिव्यू:
https://twitter.com/1stAxiom/status/1030877755259277312
भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। उनके अलावा उप-कप्तान 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए अभी तक क्रिस वोक्स तीन विकेट ले चुके हैं। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली।
दिन का खेल खत्म होने तक टेस्ट में पदार्पण कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का छठा विकेट हार्दिक पंड्या (18) के रूप में गिरा और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।
एजंसी इनपुट्स के साथ