India vs England 1st Test Highlights: भारत-इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त को बर्मिंघम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसे 28 रन के स्कोर पर एलिस्टर कुक (13) के रूप में पहला झटका लगा।
इसके बाद जो रूट और जेनिंग्स के बीच 72 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला। जेनिंग्स ने 4 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली, लेकिन डेविड मलान (8) कुछ खास ना कर सके। जो रूट-जॉनी बेयरस्टॉ के बीच चौथे विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप ने लड़खड़ाती इंग्लैंड को फिर से संभाल लिया। रूट ने 9 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। वहीं बेयरस्टॉ ने 9 चौकों के दम 70 रन जुटाए। इंग्लैंड को 66वें और 67वें ओवर में बैक-टू-बैक 2 झटके लगे, जिसने भारत को फिर से मैच में वापस ला दिया। जोस बटलर खाता तक ना खोल सके, जबकि बेन स्टोक्स ने 21 रन की पारी खेली।इसके बाद आए सैम कुरैन ने पारी को संभालने की कोशिश की। कुरैन 67 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं आदिल राशिद 18 गेंदों में 13 रन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 7 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जेम्स एंडरसन और सैम कुरैन मैदान पर मौजूद थे। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चार जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए।
88वें ओवर में मोहम्मद शमी के हाथ में गेंद थी। इस ओवर में इंग्लैंड कोई रन नहीं बना सका। 9 विकेट खोने के बाद 88 ओवर की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 285 रन बना लिए हैं। इसी के साथ आज के दिन का खेल भी खत्म हुआ। क्रीज पर जेम्स एंडरसन और सैम कुरैन मौजूद हैं। सैम 67 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि एंडरसन 9 गेंदें खेलने के बाद अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं।
इंग्लैंड ने 80 ओवर के खेल तक 7 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं। आदिल राशिद 11, जबकि सैम करेन 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत पहले दिन का खेल खत्म होने तक कुछ और विकेट की तलाश में।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर बेन स्टोक्स को अपनी ही गेंद पर लपका। इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। आदिल राशिद बल्लेबाजी के लिए आए। अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। पांचवीं बॉल पर बाई के रूप में एक रन। इंग्लैंड- 244/7 (75)
इंग्लैंड ने 71 ओवर के खेल तक 6 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 18, जबकि सैम करेन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 3.36 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
इंग्लैंड के उपकप्तान दूसरी ही गेंद पर फ्लाइट से बीट हुए और अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट। बटलर बगैर खाता खोले लौटे। भारत ने मैच में वापसी कर ली है। सैम करेन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। इंग्लैंड- 224/6 (67)
इंग्लैंड को चौथा झटका लग चुका है। जो रूट 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत ने इस बड़ी साझेदारी को तोड़ने में आखिरकार कामयाबी पा ली है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए। इंग्लैंड- 217/4 (63)
जॉनी बेयरस्टॉ ने 61.2 ओवर में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक पांड्या के इस ओवर में बेयरस्टॉ ने बैक-टू-बैक चौके लगाए। इस ओवर से कुल 12 रन बने। इंग्लैंड- 211/3 (62)
तीसरा सत्र शुरू हो चुका है। भारत ने पहले सेशन में 1, जबकि अगले सत्र में 2 विकेट चटकाए थे। टीम इंडिया अंतिम सेशन में 2-3 और विकेट निकालने की कोशिश करेगी। इंग्लैड की ओर से चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड- 178/3
इस सेशन में 26 ओवर फेंके गए, जिसमें 80 रन बने। इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर जो रूट 65, जबकि बेयरस्टॉ 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अश्विन अपने दसवें ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर बेयरस्टॉ ने चौका लगाया। अगली चार गेंदों पर कोई रन नहीं। इस ओवर से कुल 5 रन। इंग्लैंड- 153/3 (49)
जो रूट ने 107 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिय है। वह इस मैच में फिफ्टी पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड ने 43 ओवर के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं।
38.1 ओवर में अश्विन ने मिलान के खिलाफ पगबाधा की अपील की, जिसे अंपायार ने ठुकराया। कोहली ने इस पर रिव्यू लिया, जिस पर फैसला बदला नहीं गया। हालांकि 39.3 ओवर में मिलान शमी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इंग्लैंड- 112/3
मोहम्मद शमी ने अपने सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर जेनिंग्स को बोल्ड किया। इसी के साथ रूट के साथ 72 रन की साझेदारी टूटी। टीम इंडिया को दूसरी सफलता हाथ लगी। जेनिंग्स 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलान आए। इंग्लैंड- 98/2
दूसरे सत्र की शुरुआत हो चुकी है। जो रूट 21, जबकि जेनिंग्स 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। टीम इस वक्त 3 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
हार्दिक पांड्या अपने दूसरे ओवर में। पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर जेनिंग्स ने सिंगल निकाला। पांचवीं बॉल डॉट। लास्ट गेंद पर रूट बाल-बाल बचे। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या को 26वें ओवर में गेंदबाजी सौंपी गई। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर जेनिंग्स ने कवर-प्वाइंट की दिशा में चौका लगाया। तीसरी गेंद पर सिंगल और स्ट्राइक रूट के पास। लास्ट दो गेंदों पर कोई रन नहीं। इंग्लैंड- 81/1
उमेश यादव अपने चौथे ओवर में। पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली गेंद पर जो रूट ने चौका जड़ा। लास्ट दो बॉल पर कोई रन नहीं। इंग्लैंड की ओर से दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हो चुकी है।
रविचंद्रन अश्विन अपने पांचवें ओवर में। पहली तीन बॉल पर जेनिंग्स रन नहीं बना सके। अगली गेंद पर सिंगल और स्ट्राइक रूट के पास। पांचवीं गेंद और छठी गेंद डॉट। इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। टीम फिलहाल 3.07 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कुक अपना ऑफ स्टंप गंवा बैठे। इसी के साथ भारत को पहली सफलता हाथ लगी। जो रूट क्रीज पर आ चुके हैं। इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं।
कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव के स्थान पर गेंद रविचंद्रन अश्विन को सौंप दी है। ये मैच का सातवां ओवर है। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर कुक ने सिंगल निकाला। तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर सिंगल। इस ओवर से कुल 2 रन। इंग्लैंड- 24/0
इंग्लैंड के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जेनिंग्स ने चौके के साथ अपना खाता खोला। अगली बॉल पर दो रन के लिए दौड़। तीसरी गेंद डॉट। अगली गेंद पर जेनिंग्स ने एक बार फिर से दो रन के लिए दौड़ लगाई। इंग्लैंड- 9/0
केटन जेनिंग्स और एलिस्टर कुक इंग्लैंड की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। भारत की ओर से पहला ओवर उमेश यादव डालते हुए। ये इंग्लैंड का 1,000वां मैच है। पहले ओवर में इंग्लैंड ने 1 रन बनाए।
विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 2007 की टीम में थे। कप्तान विराट कोहली 2011 में और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 2014 में यहां दौरा कर चुके हैं। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे की की गई गलतियों से बचना होगा। उस समय टीम प्रबंधन ने अजिंक्य रहाणे पर रोहित शर्मा को तरजीह दी थी।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हाíदक पांड्या, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।
इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।
इंग्लैंड में किसी भी तरह के मौसम में तेज गेंदबाजों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लेकिन भारत के दो शीर्ष तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं।
कप्तान विराट कोहली ने जिस प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है, उसमें चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं मिला है। अभ्यास मैच में पुजारा की फॉर्म खासा नहीं रही है, जो इसका अहम कारण हो सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन के पास है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम इस वक्त काफी आत्मविश्वास में दिख रही है। फैंस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक लग रहे हैं। मैच आधे घंटे में शुरू होने जा रहा है।
भारतीय टीम में दो स्पिनरों का खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन यह दो स्पिनर कौन होंगे यह कहना मुश्किल है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। वहीं कुलदीप यादव को भी पहले तीन टेस्ट मैचों की टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप ने सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान कोहली भी उनके पक्ष में हैं, लेकिन अश्विन और जडेजा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
इंग्लैंड में इस वक्त ज्यादा गर्मी पड़ रही है। इसी कारण पिचें किस तरह से बर्ताव करेंगी, यह देखना रोचक होगा। ज्यादा गर्मी से पिचें स्पिनरों की मददगार साबित हो सकती हैं और ऐसे में भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरती है या नहीं, यह मैच के दिन पता चलेगा।
भारत के लिए इंग्लैंड में सबसे बड़ी चुनौती यहां के हालात से तालमेल बिठाना है। इंग्लैंड दौरे से रवाना होने से पहले भारत में हुए संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस बात को माना था कि टेस्ट सीरीज को सबसे आखिरी में रखने से उनके खिलाड़ियों को परिस्थतियों से सामंजस्य बिठाने में फायदा मिलेगा।
भारत जुलाई से इंग्लैंड दौर पर है। उसने मेजबान टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी, लेकिन वनडे में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए भारत को 2-1 से शिकस्त दी। अब टेस्ट की असल चुनौती में कौन किसे पटखनी देगा, इसके लिए महीने भर से ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा।
इस समय इंग्लैंड का मौसम देखा जाए तो यहां गर्मी का माहौल है। टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि "इस समय इंग्लैंड में खेलना वैसा ही है जैसा भारत में मुंबई या चेन्नई में खेलना।" इस लिहाज से यह भारत के पक्ष की स्थिति नजर आती है।
इंग्लैंड ने टीम के ऐलान मैच से पहले ही कर दिया है। इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, शार्दूल ठाकुर।
इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।