वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई यानी मंगलवार को खेलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच ग्रेस रोड, लीसेस्टर मैदान पर रात 9 बजे से खेला जाएगा।

युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया इस सीजन में सेमीफाइनल के होड़ से लगभग बाहर होने की कगार पर है, लेकिन उसके पास अभी भी एक आखिरी मौका है। अगर इंडिया ने वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हरा दिया तो उसके 3 अंक हो जाएंगे और उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। हालांकि इंडिया को अपने रन रेट का भी ध्यान रखना होगा। यानी युवी की टीम को सिर्फ जीत ही नहीं बड़ी जीत भी चाहिए।

वहीं वेस्टइंडीज की भी यही स्थिति है और अगर वो भारत को हरा देता है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और ये टीम इंग्लैंड को पीछे छोड़कर सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दोनों टीमों के लिए ये सेमीफाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका है और ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है। भारत में आप इस मैच को किस तरह से लाइव देख सकते हैं आइए इसके बारे में जानते हैं।

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैच कब खेला जाएगा?

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैच 29 जुलाई, 2025 को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9.00 बजे शुरू होगा।

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैच ग्रेस रोड, लीसेस्टर मैदान पर खेला जाएगा।

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैच टीवी पर कैसे देखें?

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

इंडिया चैंपियंस की टीम

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान।