श्रीलंका में खेली गई निदास ट्रॉफी भारत ने जीत ली और इस जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने मैच से पहले ही एलान कर दिया था कि स्टाइल के साथ मैच को फिनिश करेंगे। दिेनेश कार्तिक ने रविवार (18 मार्च) को मैच से पहले इंस्टाग्राम पर अभ्यास के दौरान की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ”Last day of the tour, wish we finish it off in style. (टूर का आखिरी दिन, दुआ करें कि हम इसे स्टाइल के साथ खत्म करें)” दिनेश कार्तिक इंस्टाग्राम पर जाहिर की अपनी बात पर 100 फीसदी खरे भी उतरे। मैच की आखिरी गेंद पर जिस तरह से उन्होंने ऑफ स्टंप पर टप्पा खाती गेंद को स्क्वॉयर कवर के ऊपर छक्का जड़कर मैच जिताया वह उनकी स्टाइल वाली बात पर सटीक बैठता है। रविवार को ट्राई सीरीज के कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक गजब की फॉर्म में नजर आए। वह जब क्रीज पर आए को उत्साह से लबरेज और काफी आत्मविश्वास में लग रहे थे।
दिनेश कार्तिक का फुट वर्क और खेलने का तरीका देखकर भारतीय खेमे में उम्मीदें जाग गईं। उन्होंने महज 8 गेंदे खेलकर टीम के लिए मैच जिताऊ 29 रन बनाए, लेकिन उनका खेला गया एक-एक शॉट स्टाइलिश था। उन्हें खेलता देखकर लग ही नहीं रहा था कि वह पहले वाले दिनेश कार्तिक हैं। इंस्टाग्राम पर लिखकर शायद दिनेश कार्तिक ने स्टाइल वाली बात दिल में बैठा ली और मैदान पर उसे अमल में ले आए।
बता दें कि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (10) और सुरेश रैना (0) के जाने के बाद टीम थोड़ी संभली ही थी कि तभी केएल राहुल (24) पैवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 56 रन बनाए लेकिन आखिरी तक नहीं टिक सके। अंतिम क्षणों में मैच भारत के हाथ से फिसलता नजर आ रहा था, तभी आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश की मुंह में हाथ डालकर जीत छीन ली।