Ind vs Ban, India vs Bangladesh Asia Cup 2018 Match Date and Time, Schedule: पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ 5.1 ओवर के दौरान ही भारत ने दो अहम विकेट झटक लिए। पाकिस्तान की ओर से दमदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने टीम को पहली सफलता दिलाई। लिटन दास को पांचवें ओवर में भुवी ने केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराया। इसके अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने  नजमुल हुसैन को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करा बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। स्लिप में खड़े धवन के पास गेंद तेजी से आई और उनकी हाथों पर लगकर छिटक गई, हाथ से लगने के बाद गेंद हवा में उछल गई जिसे धवन ने आसानी से पकड़ लिया। एक पल के लिए तो ऐसा लगा कि यह कैच छूट गया, लेकिन धवन ने कप्तान रोहित शर्मा को निराश नहीं किया।

रोहित शर्मा और शिखर धवन। (फोटो सोर्स-पीटीआई)

भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी तो वहीं अगले मैच में पाकिस्तान को हराया था। बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी थी लेकिन अगले मुकाबले में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

पाकिस्तान के खिलाफ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी जिसकी वजह से इस मैच में रवींद्र जडेजा का मौका दिया गया है। बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मोमिनुल हक और अबु हैदर कह जगह मुश्फिकुर रहीम और मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में जगह दी गई है।