World Cup 2019, Ind vs Ban India vs Bangladesh ODI Practice Match Squad, Players List, Live Cricket Score Updates: पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाने के बाद भारतीय टीम की कोशिश बांग्लादेश को हरा जीत की पटरी पर लौटने की होगी। भारतीय टॉप ऑर्डर पहले मैच के दौरान पूरी तरह से बिखर गई थी। रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। केदार जाधव चोट की वजह से मंगलवार को भी मैदान में अभ्यास के लिए नहीं उतर पाएंगे।

बांग्लादेश की टीम परिस्थितियों से बेहतर तालमेल बिठा सकती है और इसलिए भारत को सतर्क रहने की जरूरत होगी। मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है और ऐसे में मैच देर से शुरू होने की संभावना है। अगर बादल छाए रहते हैं तो तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। वैसे कार्डिफ में बड़े स्कोर बनते रहे हैं और ऐसे में रोहित, धवन और कोहली बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे।

India vs Bangladesh Live Cricket Score Streaming Online, World Cup 2019 Warm-up Match

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन।

India vs Bangladesh ODI Live Cricket Score Online, World Cup 2019 LIVE Score

Live Blog

14:21 (IST)28 May 2019
जसप्रीत बुमराह पर नजरें

भारतीय गेंदबाजी की अगुआई फिर से जसप्रीत बुमराह करेंगे। पिछले मैच में भी उन्होंने 4 ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट लिया। भारत ने 2 विकेट जल्दी निकाल दिए थे लेकिन गेंदबाज इसका आगे फायदा नहीं उठा पाए।

14:19 (IST)28 May 2019
मिडिल आर्डर फ्लॉप

हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन भारतीय टीम का मिडिल आर्डर अब भी ख़राब प्रदर्शन कर रहा है। पिछले मैच में राहुल, धोनी और कार्तिक फ्लॉप रहे थे।

14:06 (IST)28 May 2019
स्विंग बड़ी दिक्कत

भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी दिक्कत स्विंग है। गेंद अगर ज्यादा स्विंग होता है तो भारत के ज्यादातर बल्लेबाज उसे नहीं खेल पाते ऐसे में अगर ओवरकास्ट परिस्थितियां रहीं तो भारत की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

13:32 (IST)28 May 2019
बांग्लादेश के लिए प्लस प्वॉइंट

बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से पहले अभी तक अभ्यास का मौका नहीं मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ उसका पहला मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके हुए ही रद्द कर दिया गया था लेकिन यहां आने से पहले बांग्लादेश ने आयरलैंड में त्रिकोणीय सीरीज जीती जहां की परिस्थितियां लगभग समान हैं। 

13:17 (IST)28 May 2019
जीत दर्ज करना चाहेगा भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम जीत के साथ अभ्यास मैचों का सिलसिला खत्म करना चाहेगी।

13:06 (IST)28 May 2019
यहां देख सकते हैं मैच

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप के दसवें अभ्यास मैच को आप मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

12:46 (IST)28 May 2019
फॉर्म में जडेजा

जडेजा ने 50 गेंदों पर 54 रन बनाकर विश्व कप के लिए अंतिम एकादश में जगह के लिए अपना दावा मजबूत कर दिया है।

12:28 (IST)28 May 2019
नंबर-4 पर फिर मिल सकता है राहुल को मौका

नंबर-4 को लेकर लंबे समय तक चर्चा चलती रही लेकिन पिछले मैच में केएल राहुल इस स्थान पर उतरे और फिर से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

12:05 (IST)28 May 2019
फ्लॉप रहे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज

भारत बल्लेबाजी में अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली पर बहुत निर्भर है लेकिन ये तीनों मिलकर 22 रन ही बना पाए।

11:41 (IST)28 May 2019
वापसी पर कोहली की नजरें

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भले ही कहा है कि यह हार चिंता का विषय नहीं है लेकिन फिर भी टीम विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को होने वाले पहले मैच से पूर्व अपना मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

11:24 (IST)28 May 2019
रोहित-धवन को बनाने होंगे रन

रोहित शर्मा और शिखर धवन की  सलामी जोड़ी  पर भारतीय टीम काफी निर्भर करती है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का जल्द से जल्द फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है। 

11:05 (IST)28 May 2019
पहले मैच में मिली 6 विकेट से हार

खिताब के प्रबल दावेदार भारत की इंग्लैंड पहुंचने पर शुरुआत अनुकूल नहीं रही और उसे ओवल में पहले अभ्यास मैच में न्यू जीलैंड से 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।