India vs Bangladesh, Ind vs Ban 2nd Test: विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार यानी 24 नवंबर 2019 को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम पर इतिहास रच दिया। उसने अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी और 46 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इंदौर में खेला गया पहले टेस्ट में भी टीम इंडिया ने पारी और 130 रन से जीत हासिल की थी।
इशांत शर्मा ने इस मैच में 9 विकेट लिए। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी भी उनके ही हिस्से में आई। उन्होंने मैच के दौरान 25 ओवर गेंदबाजी की। इसमें 6 ओवर मेडन रहे। इशांत ने कुल 78 रन देकर 9 विकेट लिए।
भारत की यह लगातार सातवीं टेस्ट मैच जीत है। यह पहली बार है, जब घरेलू मैदान पर हुए टेस्ट मैच में भारत का कोई भी स्पिनर विकेट नहीं ले पाया है। आखिरी बार ऐसा पिछले साल जोहानिसबर्ग में हुआ था। वहां पर विराट कोहली चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे थे।
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम पहले दिन चायकाल से पहले 106 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत ने 89.4 ओवर में 9 विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 41.1 ओवर में 195 रन ही बना पाए। दोनों ही टीमों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट था। ऐसे में भारत ने इस मैच को जीतकर हमेशा के लिए इतिहास में अपना नाम विजेता के रूप में दर्ज करा लिया।
दूसरी पारी में मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 13 चौके की मदद से 96 गेंदों पर 74 रन बनाए। उनके अलावा रिटायर्ड हर्ट हुए महमूदुल्लाह के खाते में 39 रन जुड़े। महमूदुल्लाह ने अपनी अधूरी पारी के दौरान 7 चौके जड़े थे। कल यानी 23 नवंबर 2019 को बल्लेबाजी करते हुए उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी। उनकी यह समस्या आज भी ठीक नहीं हुई और वे दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए।
भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच जीत लिया है। उसने बांग्लादेश के खिलाफ पारी और 46 रन से जीत हासिल की। बांग्लादेश की दूसरी पारी में उमेश यादव ने 53 रन देकर 5 विकेट लिए। इशांत शर्मा 56 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। महमूदुल्लाह कल रिटायर्ड हर्ट हुए थे। उनकी समस्या गंभीर हो गई, इसलिए वे आज बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
मुशफिकुर रहीम के आउट होने पर अबु जायद क्रीज पर आए हैं। इस बीच, बांग्लादेश के लिए एक और बुरी खबर है। उसके खिलाड़ी महमूदुल्लाह को कल हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी। उनकी यह समस्या काफी गंभीर हो गई है। अब वे मैदान पर उतर नहीं पाएंगे।
बांग्लादेश पर पारी की हार का संकट और गहरा गया है। कल से क्रीज पर डटे उसके बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम आउट हो गए हैं। उन्होंने 96 गेंदों पर 74 रन बनाए। उमेश यादव की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने कवर पर उनका कैच लपका।
बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए अब भी 78 रनों की जरूरत है। उसके पास सिर्फ 3 विकेट ही बचे हैं। हालांकि, मुशफिकुर रहीम अभी क्रीज पर डटे हुए हैं। वे 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पिंक बॉल से बांग्लादेश के बल्लेबाजों का घायल होने का सिलसिला जारी है। इस बार अल-अमीन हुसैन उमेश यादव का शिकार बने। उमेश की गेंद उनके हेलमेट में लगी। हालांकि, वे खुशकिस्मत रहे कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी और वे बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश को 7वां झटका लग चुका है। इबादत हुसैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। उमेश यादव की गेंद पर विराट कोहली ने पहली स्लिप पर उनका आसान सा कैच पकड़ा।
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दिन का पहला ओवर उमेश यादव लेकर आए हैं। इबादत हुसैन ने दिन की पहली गेंद खेली। उमेश ने सिर्फ तीन गेंदें ही फेंकी, क्योंकि वे कल उन्होंने अपना ओवर पूरा नहीं किया था। उनके ओवर में कोई रन नहीं बना।
इशांत शर्मा का टेस्ट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/108 है। इशांत ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन के मैदान पर यह उपलब्धि अपने नाम की थी। इस मैच में वे अब तक 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यदि वे 2 विकेट और झटकने में सफल रहते हैं तो अपना खुद का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे।