IND vs BAN, 3rd T20I, Bangladesh tour of India, 2019: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। हमेशा से ‘अंडरडॉग’ मानी जाने वाली बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में भी टीम ने जोरदार शुरुआत की। हालांकि, बीच के ओवर्स में लगातार विकेट गिरने के कारण वह मैच से बाहर हो गई और वह 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकीं। तीसरा मैच बेहद रोमांचक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस रोमांचक मैच के दौरान मौसम भी साफ रहने की संभावना जताई जा रही है।

एक्यू वेदर रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर में मौसम रविवार के दिन पूरी तरह से साफ रहेगी। इस दौरान बारिश की कोई भी आशंका नहीं है। नागपुर का न्यूतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस को बड़ी राहत मिली होगी। पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण अक्सर मैच बेनतीजन या रद्द होते रहे हैं। पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 मुकाबला भी बारिश के कारण ही बेनतीजा रहा था।

बता दें कि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम में जब सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी तब भी भारत को टीम संयोजन बनाने के लिए काफी मसक्कत करनी होगी खासकर बल्लेबाजी विभाग में जहां टीम के पास ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तरह बड़े शॉट खेलने वाली खिलाड़ियों की कमी है। श्रेयस अय्यर ने कम समय में खुद को साबित किया है, जबकि लोकेश राहुल अभी तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे है। नए हरफनमौला शिवम दुबे को भी अपनी प्रतिभा से न्याय करना होगा।