Ind vs Ban 1st T20: बांग्लादेश ने टी20 फॉर्मेट में पहली बार भारत को मात दी। दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में सात विकेट से जीत हासिल करके उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले भारत ने अपनी पूरी पारी के दौरान बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने जूझने के बावजूद अंतिम दो ओवरों में जुटाये गये 30 रन के दम पर छह विकेट पर 148 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 41 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 42 गेंदें खर्च की। ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 27 रन बनाये। वाशिंगटन सुंदर (पांच गेंद पर नाबाद 14) और क्रुणाल पंड्या (आठ गेंद पर नाबाद 15) के प्रयासों से भारत ने आखिरी दो ओवरों में 30 रन जुटाये। बांग्लादेश की तरफ से लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम बिप्लव ने 22 रन देकर दो और तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम ने 36 रन देकर दो विकेट लिये।
भारत को इस छोटे प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करना भाता है लेकिन टास ने रोहित शर्मा का साथ नहीं दिया। रोहित (नौ) से टीम को धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी। उन्होंने पहले ओवर में दो विश्वसनीय चौके जड़कर धुंध के बावजूद बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों में उत्साह भरा लेकिन शफीउल इस्लाम के इसी ओवर की सीम लेती आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। डीआरएस भी उन्हें पवेलियन लौटने से नहीं रोक पाया। इससे भारतीय पावरप्ले में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाये। इस बीच शिखर धवन और केएल राहुल दोनों लय पकड़ने के लिये संघर्ष करते रहे। तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन ने इन दोनों को बांधे रखा जिससे पहले छह ओवर तक स्कोर एक विकेट पर 34 रन तक ही पहुंच पाया। अल अमीन ने पावरप्ले में दो ओवरों में केवल छह रन दिये। महमुदुल्लाह ने पावरप्ले के बाद लेग स्पिनर बिप्लव को गेंद थमायी और उन्होंने पहले ओवर में ही राहुल (15) बेहद धीमी गेंद पर आसान कैच देने के लिये मजबूर किया।
नये बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हालांकि इसी ओवर में डीप एक्स्ट्रा कवर पर छक्का जड़कर दर्शकों को फिर से उत्साहित कर दिया। धवन का अपने घरेलू मैदान पर भाग्य साथ दे रहा था लेकिन अय्यर (13 गेंद पर 22 रन) लंबे शाट खेलने के इरादे से ही क्रीज पर उतरे थे। उन्होंने बिप्लव पर दूसरा छक्का लगाया पर इसी गेंदबाज के अगले ओवर में एक और लंबा शाट खेलकर लांग आफ पर कैच दे बैठे। गेंद धीमी गति से बल्ले पर आ रही थी तथा धवन और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की मौजूदगी में भी बीच के चार ओवरों में केवल 16 रन बने। भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद तीन विकेट पर 85 रन था।
गेंदबाजी में लगातार बदलाव का महमुदुल्लाह का फार्मूला भी कारगर साबित हुआ। महमदुल्लाह आठवें गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करने आये तो धवन ने उनका छक्के से स्वागत किया लेकिन तेजी से रन चुराने के प्रयास में वह रन आउट हो गये। अब अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिवम दुबे (एक) क्रीज पर थे। आफ स्पिनर आफिफ हुसैन ने हालांकि अपनी ही गेंद पर उनका खूबसूरत कैच लपककर उन्हें जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी। स्लॉग ओवर शुरू हो चुके थे लेकिन रन गति में अपेक्षित तेजी नहीं आ पायी। पंत पर भरोसा था लेकिन उन्होंने गलत शाट खेलकर अपना विकेट इनाम में दिया। सुंदर ने अंतिम दो ओवरों में एक एक छक्का लगाया जबकि पंड्या ने अल अमीन पर गगनदायी छक्का जड़कर भारतीय पारी का अंत किया।
India vs Bangladesh 1st T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।


19वां ओवर खलील लेकर आए हैं। पहली दो गेंदों से दो रन आए। तीसरी गेंद पर रहीम ने चौका जड़ दिया। चौथी गेंद पर एक और चौका। इसके साथ ही मुशफिकुर रहीम ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
खलील अहमद ने 17वें ओवर में सौम्या सरकार को बोल्ड कर भारत को एक बार फिर मैच में लाने का काम किया। सरकार ने 39 रन बनाए।
खलील अहमद की पहली गेंद पर छक्का जड़कर मुशफिकुर रहीम ने साफ कर दिया कि वह अब बड़े शॉट लगाने का प्रयास करेंगे। 20 गेंदों में 37 रन की जरूरत।
सरकार और रहीम के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को यहां विकेट की जरूरत है। बांग्लादेश को जीत के लिए 28 गेंद में 48 रन बनाने हैं।
वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर का अपना स्पेल पूरा किया। सुंदर के 4 ओवर से 6.25 की औसत से 25 रन आए। 13 ओवर के बाद बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं।
युजवेंद्र चहल के ओवर में सौम्या सरकार के बल्ले के नीचे से गेंद पंत के पास गई। पंत ने कप्तान रोहित के साथ मिलकर रिव्यू लिया जो गलत साबित हुआ।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद सौम्या सरकार और मोहम्मद नईम के बीच अहम 46 रन की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को मैच में बनाए रखा। युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नईम को शिखऱ धवन के हाथों कैच आउट करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मोहम्मद नईम 26 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश ने 6.3 ओवर में ही 50 का आकड़ा छू लिया है। टीम को जीत के लिए 80 गेंद में 98 रनों की जरूरत है। भारत को विकेट की तलाश है।
तमीम इकबाल की जगह डेब्यू कर रहे मोहम्मद नईम तेज गति से रन बना रहे हैं। एक चौके और एक छक्के की मदद से नईम 20 के स्कोर पर आ गए हैं।
स्कूलों में छुट्टी घोषित है, डॉक्टर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रहे हैं लेकिन क्रिकेट के दीवानों के लिए यह सब मायने नहीं रखता। बड़ी संख्या में फैंस भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी20 के आयोजन को लेकर आखिरी क्षणों तक बनी उहापोह की स्थिति के बावजूद रविवार को यहां अच्छी खासी संख्या में अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे।
149 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और लिटन दास पहले ही ओवर में दीपक चहर के शिकार बने। 7 के स्कोर पर उनका कैच केएल राहुल ने पकड़ा।
भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे अधिक 41 रन बनाया।
ऋषभ पंत अंतिम के ओवरों में तेज गति से रन बनाने की कोशिश में आउट हुए। पंत 27 रन बनाकर शहाबुल इस्लाम की गेंद पर कैच आउट हो गए।
मुस्ताफिजुर रहमान के ओवर में ऋषभ पंत ने चौका लगाकर कुछ राहत जरूर हासिल की होगी। पंत और पंड्या की कोशिश बचे हुए तीन ओवर में अधिक से अधिक रन बनाने की होगी।
अपना पहला मैच खेल रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें। शिवम दुबे महज एक रन बनाकर कैच आउट हो गए।
शिखर धवन 42 गेंद में 41 रन बनाकर रन आउट हो गए। धवन के आउट होने के बाद शिवम दुबे बल्लेबाजी करने आए हैं। भारत का स्कोर - 95/4
शिखर धवन 34 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। धवन यहां काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 12 ओवर में भारत का स्कोर - 75/3
अमीनुल इस्लाम ने श्रेयस अय्यर को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। भारत ने अय्यर के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया।
केएल राहुल और शिखर धवन के बीच 26 रन की साझेदारी को अमीनुल इस्लाम ने तोड़ा। अमीनुल इस्लाम की गेंद पर राहुल महमूदुल्लाह को आसान सा कैच थमा बैठे।
राहुल और धवन के बीच अहम 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज धीरे-धीरे रन रेट को बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
रोहित के जल्द आउट होने के बाद केएल राहुल मैदान पर आए हैं। राहुल ने आते ही शानदार चौका लगाया। राहुल और धवन की कोशिश यहां एक साझेदारी बनाने की होगी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित 5 गेंदों में 9 रन बनाकर शहाबुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
रोहित ने शहाबुल इस्लाम के पहले ही ओवर में दो चौके जड़कर टीम को शानदार शुुरआत दिलाई। रोहित और धवन बड़ी पारी खेलना चाहेंगे
लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शहाबुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।
भारत दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद में से किन्हीं दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की उम्मीद थी। स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल की फिर से वापसी हुई है।
मध्यक्रम में ऋषभ पंत पर सभी की निगाहें रहेंगी, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। पंत यह जानते हैं कि उन्हें विकेट के आगे और विकेट के पीछे दोनों भूमिकाओं में उम्मीदों पर खरा उतरना होगा क्योंकि सैमसन विकल्प के तौर पर टीम में मौजूद हैं।
श्रीलंका के खिलाफ दो साल पहले इसी तरह की परिस्थितियों में यहां टेस्ट मैच खेला गया था और तब श्रीलंकाई ही नहीं भारतीय खिलाड़ियों को भी परेशानी हुई थी। इस बार भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस तरह के 'खतरनाक' हालात में खेलकूद की किसी भी गतिविधि में शामिल होने से स्पष्ट मना किया है।
पूर्व टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान शहरियार नफीस ने कहा कि आलराउंडर शाकिब अल हसन की टी20 श्रृंखला से अनुपस्थिति बांग्लादेश के लिये फायदेमंद हो सकती है क्योंकि इससे युवा खिलाड़ियों के पास रातोंरात चमकने का अच्छा मौका है।
रोहित के साथ शिखर धवन पारी का आगाज करने उतरेंगे लेकिन कोहली की अनुपस्थिति में भारत के पास वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर तीन टी20 मैचों की इस सीरीज में मध्यक्रम में प्रयोग करने का अच्छा मौका होगा।
भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी कहा कि एक बार मैदान पर उतरने के बाद प्रदूषण कोई मुद्दा नहीं रह जाएगा। नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश पर अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।
महमुदुल्लाह ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कहा, ‘‘असल में हमने इन परिस्थितियों पर चर्चा की। यह हमारे नियंत्रण में है। हम होने वाले मैच और उसे जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ’’
भारतः रोहित शर्मा (c),शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत , शिवम दूबे, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेशः सौम्या सरकार, लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (wk), महमूदुल्लाह (c), मोसाद्देक हुसैन, अफिफ हुसैन, अराफात सनी, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन, तईजुल इस्लाम।