Ind vs Aus, India vs Australia 3rd Test Match Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (26 दिसंबर) से सीरीज का बेहद अहम टेस्ट मैच खेला जाना है। मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से मशहूर इस तीसरे मैच दोनों ही टीमों की कोशिश जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में दिखा दिया कि वह पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना भी किसी भी टीम को हराने का दम रखती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में भारतीय ओपनर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वहीं दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली द्वारा चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के फैसले को भी दिग्गज कप्तान की बड़ी भूल बता रहे हैं। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन का चयन बेहद सोच-समझकर करना होगा। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। कुंबले के मुताबिक भारत को मेलबर्न में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरना चाहिए।
कुंबले के मुताबिक केएल राहुल और मुरली विजय की जगह टीम को युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी से ओपनिंग करानी चाहिए। वहीं कुंबले ने टीम को पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की सलाह दी है। इन गेंदबाजों में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों का ही नाम शामिल है। बीसीसीआई ने रविवार को ही रविंद्र जडेजा के फिट होने की घोषणा की है। कुंबले ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ”भारतीय टीम यहां से भी सीरीज जीत सकती है। टीम को सही प्लेइंग इलेवन के साथ प्रदर्शन में सुधार लाने की जरुरत है।”
मेलबर्न टेस्ट के लिए अनिल कुंबले द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।