India vs Australia 2nd T20 Playing 11 Updates: भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में जीत हासिल करने पर होगी। पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की कोशिश दूसरे मैच को जीत सीरीज बराबरी करने की होगी। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के पास हाल के समय में भारत के खिलाफ सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। इस मैच में टीन इंडिया ने तीन बड़े बदलाव किए हैं। वहीं रोहित को भी इस मैच में आराम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय काफी मजबूत स्थिति में होने के बावजूद पहला मैच अंतिम ओवर में ही जीत पाई और उन्हें पता है कि भारत चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर आसानी से घुटने नहीं टेकने वाला। कप्तान एरोन फिंच की नजरें बड़ी पारी पर टिकी होंगी और टीम को ग्लेन मैक्सवेल से एक बार फिर आक्रमाक पारी की उम्मीद होगी जिन्होंने पहले मैच में 43 गेंद में 56 रन बनाए।
प्लेइंग इलेवन:
भारत की प्लेइंग इलवेनः
शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली , विजय शंकर, ऋषभ पंत, एमएस धोनी , दिनेश कार्तिक, क्रुनाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, जसमीत बुमराह, सिद्दार्थ कौल।
ऑस्ट्रेलिया:डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, आरोन फिंच , ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब , एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, झे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम ज़म्पा।
Ind vs Aus 2nd T20 Live Cricket Score Online- यहां देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Ind vs Aus 2nd T20 Live Cricket Score Online- यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर


दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
पहले टी-20 मुकाबले में फीका प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी इसे लेकर बयान दिए हैं।
इस मैच की बात करें तो इस अहम मुकाबले में रोहित शर्मा को टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह टीम में शिखर धवन को शामिल किया जा सकता है। ऐसे में केएल राहुल और धवन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे।
टी-20 का हिस्सा और अच्छी लय में दिख रहे क्रुणाल पंड्या को उम्मीद है कि भारत अब मुकाबले नहीं हारेगा। देखना होगा कि आखिर इस युवा गेंदबाज की बात का कितना असर इस मैच में देखने को मिल सकता है।
टी-20 का हिस्सा और अच्छी लय में दिख रहे क्रुणाल पंड्या को उम्मीद है कि भारत अब मुकाबले नहीं हारेगा। देखना होगा कि आखिर इस युवा गेंदबाज की बात का कितना असर इस मैच में देखने को मिल सकता है।
ind vs aus- पहले टी-20 मुकाबले में उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से निराश किया था। ऐसे में इस अहम मुकाबले में इस खिलाड़ी की जगह टीम में सिद्धार्थ कौल को जगह दी जा सकती है।
पहले मैच में केवल 5 रन बनाकर आउट होने वाले रोहित शर्मा से उम्मीद होगी कि वो इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करें। पहले मैच में वो अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन एक प्रयोगात्मक शॉट खेलने के चलते उन्होने अपना विकेट गंवाया था।
पिछले टी-20 मुकाबले में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले मयंक ने शानदार गेंदबाजी की थी। दबाव में भी इस गेंदबाज ने बेहतर प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस अहम मुकाबले में भी इस खिलाड़ी से खासा उम्मीद होगी।
पिछले मुकाबले में अगर देखें तो शुरुआती झटके लगने के बाद पूरी टीम इंडिया की पारी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई थी। एक समय लग रहा था कि भारत बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में भारतीय टीम इस कमी को सुधारने की दिशा में काम करेगी।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने जिस अंदाज में पिछले मैच में वापसी की वो वाकई शानदार है। ऐसे में विश्वकप के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है।
पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में पहले टी-20 में आराम दिए जाने वाले शिखर धवन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
सीरीज के लिहाज से बेहद अहम होने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों ने मैदान में जमकर अभ्यास किया। अब देखना होगा कि आखिर इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी होता है।
पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाए तो वहीं टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पहला टी-20 मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया में बड़े बदालव देखने को मिल सकते हैं। देखना होगा कि आखिर टीम में किन खिलाड़ियों पर टीम मैनेजमेंट भरोसा जताती है।
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैदान पर 17 टी-20 में 536 रन बनाए हैं। बेंगलुरु में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी दूसरे नंबर पर हैं। 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर 56 रन बनाए थे। यह उनका पहला अर्द्धशतक था।
भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है। हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया को जीतना है तो एरॉन फिंच को फॉर्म में लौटना होगा। भारत के खिलाफ पिछले चार मैच में 0, 14, 6, 6 रन ही बनाए हैं।
दूसरे टी20 मैच में उमेश यादव की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दिया जा सकता है। पहले मैच में उमेश ने आखिरी ओवर में 14 रन दिए थे। जिस वजह से भारत मैच हार गया था।
भारत साल 2015 से अब तक घर में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है। भारतीय टीम अगर इस मैच में हार जाता है तो यह 2015-16 के बाद पहली बार घर में कोई द्विपक्षीय सीरीज हारेगी।