India U19 vs Australia U19 1st Youth ODI match live streaming: इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच पहला वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा। इंडिया टीम आयुष महात्रे की कप्तानी में इंग्लैंड जैसा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में भी करना चाहेगी।
तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज मे सबकी नजर 14 साल के युवा उभरते बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होगी जिन्होंने इस साल आईपीएल में 35 गेंदो पर शतक लगाकार धूम मचा दी थी। इंग्लैंड में वैभव का प्रदर्शन शानदार रहा था और अब वो अपना जलवा ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाने के लिए तैयार हैं।
मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर आयुष म्हात्रे टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि इस दौरे के लिए उनके डिप्टी के तौर पर विहान मल्होत्रा को चुना गया है। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच आप भारत में इस तरह से लाइव देख सकते हैं। इंडिया अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स-
इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 पहला वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?
इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 पहला यूथ वनडे मैच ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 पहला वनडे मैच कैसे देखें?
इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 पहला यूथ वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा।
इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 पहला वनडे मैच लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 पहला यूथ वनडे मैच JioHotstar पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया U19 टीम: साइमन बुज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मलाजक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हैडेन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडेन ड्रैपर।
रिजर्व: ज़ेड होलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ऑसबोर्न।
इंडिया U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिशक चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्धव मोहन, अमन चौहान।