साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत को कोई नहीं भूल सकता। पहला टेस्ट मैच हारने के बाद अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने शानदार वापसी की थी। इस सीरीज में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सिडनी टेस्ट के दौरान बड़ा विवाद हो गया था। मोहम्मद सिराज पर नस्लवादी टिप्पणियां हुई थीं। इससे वह टूट गए थे और रोने लगे थे। इसका खुलासा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने किया है।

सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, जब दर्शकों ने उनपर नस्लीय टिप्पणियां की और गालियां दी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इसकी जानकारी अंपायर पॉल राइफेल और पॉल विल्सन को दी। उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह के साथ भी ऐसा ही व्यवहार हुआ था। मैच कुछ समय के लिए बंद हो गया। अंपायरों ने रहाणे को अपनी टीम को मैदान से बाहर ले जाने और मामला समाप्त होने के बाद वापस लौटने का विकल्प दिया, लेकिन भारतीय टीम मैदान पर ही रही। सुरक्षा अधिकारियों ने ऐसे करने वाले लोगों को मैदान से बाहर कर दिया था।

ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों के व्यवहार की निंदा करते हुए टीम पेन, सिराज और भारतीय टीम के समर्थन में उतरे थे। उन्होंने वूट पर स्ट्रीम हो रहे डॉक्यूसीरीज बंदों मे था दम में कहा, “ऑस्ट्रेलिया में हम अपनी मेहमान क्रिकेट टीमों के साथ काफी अच्छा व्यवहार करते हैं। इसलिए इसे फिर से देखना निराशाजनक था।”

सिराज का यह पहला दौरा था और उन्होंने इस दौरान अपने पिता को खो दिया था, ऐसे में नस्लीय टिप्पणी ने उन्हें तोड़ दिया था। पेन ने इसे लेकर कहा, “मुझे अब भी याद है कि मैं सिराज के पास गया था, उनकी आंखों में आंसू थे और गाल पर आंसू बह रहे थे। उन्हें काफी ठेस पहुंची थी। उन्होंने कुछ ही समय पहले अपने पिता को खोया था।”

पेन और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिराज का पूरी तरह से समर्थन किया और दर्शकों को यह याद दिलाते हुए कि कुछ चीजें खेल में प्रतिद्वंद्विता से अधिक महत्वपूर्ण होती हैं। सिराज ने दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। गाबा टेस्ट में टीम इंडिया चोट से जूझ रही थी, उसमें दाएं हाथ के गेंदबाज ने गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया। ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद हैदराबाद में उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी थी।