क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले साल के शुरू होने वाले दौरे के दौरान उन्हें दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के लिए पेशकश की है। सदरलैंड का खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि भारतीय टीम अक्तूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान अपना पहला दिन-रात्रि मैच खेलेगी।
सदरलैंड ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट रेडियो से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से दिन-रात्रि टेस्ट के लिए निश्चित रूप से कुछ सकारात्मक संकेत आ रहे हैं।’’ सीए प्रमुख ने कहा, ‘‘सांकेतिक रूप से उन्होंने हमसे हमारे के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलने की संभावना के बारे में बात करना शुरू कर दिया है जब ऑस्ट्रेलिया अगले साल फरवरी और मार्च में वहां का दौरा करेगी। यह सचमुच मजबूत संकेत है।’’
पिछले साल नंवबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला दिन-रात्रि मैच खेला गया था, तब से रात में टेस्ट क्रिकेट की योजना लय पकड़ रही है। हालांकि गुलाबी गेंद के इस्तेमाल पर काफी चिंताये भी व्यक्त की गई है और दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम के अगले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट खेलने पर शंका व्यक्त की है।