भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुक़ाबला आज कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारत हर हाल में जीत सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगा। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामियाब होती है तो कप्तान शिखर धवन के नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड कायम हो जाएगा।

दरअसल अगर भारत तीसरे वनडे में श्रीलंका को हरा देता है तो धवन बतौर कप्तान वनडे सीरीज डेब्यू में क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता जबकि दूसरे मैच में मिली तीन विकेट से जीत में दीपक चाहर ने 69 रन की नाबाद पारी खेली थी। इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है। फिर चाहे वो महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली या फिर सौरव गांगुली ही क्यों ना हो।

वनडे में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले धोनी ने पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम इंडिया को 2-4 से बड़ी हार मिली थी। शुरुआती तीन मैच में से टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी।

वहीं विराट कोहली ने भी बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ ही खेली थी। इस मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 161 रनों से हराया था। हालांकि इसके बाद कोहली अगले 8 मैच जीतने में सफल रहे थे।

सौरव गांगुली ने भी बतौर कप्तान अपने पहले मैच में हार से शुरुआत की थी। वर्ष 1999 में वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 42 रन से हराया था। बतौर कप्तान गांगुली शुरुआती 3 मैच में से सिर्फ एक में जीत हासिल कर सके थे।

इस सीरीज में धवन ने न सिर्फ अच्छी कप्तानी की है। बल्कि सामने से रन भी बनाए हैं। वे अभी तक इस सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। धवन ने 2 मैच में एक अर्धशतक के साथ 115 रन बना लिए है। वहीं उनके बाद भारत की ओर से सूर्यकुमार ने 2 मैचों में 84 रन, दीपक चाहर ने 2 मैचों 69 रन और मनीष पांडे ने 2 मैचों में 63 रन बनाए हैं। जबकि ईशान किशन भी एक अर्धशतक के साथ 60 रन बना चुके हैं।