India-Bangladesh, 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। पहले इस मैच के वेन्यू को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने सोमवार को साफ कर दिया कि पहला मैच दिल्ली में ही खेला जाएगा। दिवाली के बाद हमेशा से ही दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या होती रही है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि मैच का वेन्यू बदला जा सकता है। बीसीसीआई सूत्र ने सोमवार को कहा, ‘दिल्ली पलूशन कंट्रोल कमिटी से हमें मैच को लेकर परमिशन मिल चुकी है। उन्होंने यह भी साफ किया है कि मैच वाले दिन दिल्ली का वातावरण साफ रहेगा।’
प्रदूषण की समस्या बढ़ने के सवाल पर बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि अगर ऐसा कुछ होता है तो उसके लिए अभी कोई प्लान नहीं है। मैच का शेड्यूल और प्लान पहले दिए हुए दिन और समय पर ही फिक्स रहेंगे। बता दें कि 0 से 50 के बीच के AQI (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) को अच्छा माना जाता है। 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’ 201 से 300 तक ‘खराब’ और 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 500 से ऊपर को ‘खतरनाक’ माना जाता है।
इससे पहले साल 2017 में खराब हवा की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को दिल्ली में टेस्ट मैच के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि खिलाड़ियों ने मैदान पर फिल्डींग के दौरान मास्क भी पहने थे। इसके बावजूद उसके कुछ खिलाड़ी बीमार हो गए थे। वहीं बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा था कि हम दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति से अवगत हैं, लेकिन मैच एक सप्ताह बाद होना है, इसलिए उम्मीद है कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं होगी।’


