IND W vs SL W LIVE Score: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका ठाकुर ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके।
श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू 3, हासिनी परेरा 25, हर्षिता समरविक्रमा2, कविशा दिलहारी 20, नीलाक्षिका सिल्वा 4, इमेशा दुलानी 27, कौशानी नुथ्यांगना ने नाबाद 19, मालशा शेहानी 5 और मल्की मदारा ने नाबाद 1 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका ठाकुर ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुआ। रेणुका ठाकुर और दीप्ति शर्मा की स्नेह राणा और अरुंधती रेड्डी की जगह वापसी वापसी हुई। श्रीलंका ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए।
भारत की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चारणी।
श्रीलंका की प्लेइंग 11
चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा, निमशा मदुशानी।
India vs Sri Lanka LIVE Score: स्मृति मंधाना को काविशा दिलहारी ने पवेलियन भेजा
स्मृति मंधाना को काविशा दिलहारी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। शैफाली वर्मा 25 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 3.2 ओवर में 1 विकट पर 27 रन बनाए। जीत के लिए 86 रन चाहिए। जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर।
दीप्ति ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनीं, पुरुष भी नहीं कर पाए हैं ऐसा
IND W vs SL W 3rd T20I LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रीज पर। मालशा शेहानी ने श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। शैफाली ने छक्के से खाता खोला। इसके बाद दो चौके लगाए। भारत ने पहले ओवर में बगैर विकेट के 14 रन बनाए। जीत के लिए 99 रन चाहिए।
LIVE Cricket Score: श्रीलंका की पारी
श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू 3, हासिनी परेरा 25, हर्षिता समरविक्रमा2, कविशा दिलहारी 20, नीलाक्षिका सिल्वा 4, इमेशा दुलानी 27, कौशानी नुथ्यांगना ने नाबाद 19, मालशा शेहानी 5 और मल्की मदारा ने नाबाद 1 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका ठाकुर ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए।
India vs Sri Lanka LIVE Score: श्रीलंका ने भारत को दिया 113 का लक्ष्य
श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाए। कौशानी नुथ्यांगना 19 और मल्की मदारा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए रेणुका ठाकुर ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके।
India vs Sri Lanka LIVE Score: दीप्ति शर्मा ने मालशा शेहानी को पवेलियन भेजा
दीप्ति शर्मा ने मालशा शेहानी को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। कौशानी नुथ्यांगना 6 रन बनाकर क्रीज पर। मल्की मदारा नई बल्लेबाज हैं। श्रीलंका ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 98 न बनाए।
IND W vs SL W 3rd T20I LIVE Score: इमेशा दुलानी को रेणुका ठाकुर ने पवेलियन भेजा
इमेशा दुलानी को रेणुका ठाकुर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 27 रन बनाए। श्रीलंका ने 15.4 ओवर में 6 विकेट पर 90 रन बनाए। कौशानी नुथ्यांगना 3 और मालशा शेहानी बगैर खाता खोले क्रीज पर।
IND W vs SL W LIVE Score: दीप्ति शर्मा ने कविशा दिलहारी को पवेलियन भेजा
दीप्ति शर्मा ने कविशा दिलहारी को पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 गेंद पर 20 रन बनाए। इमेशा दुलानी 25 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 13.5 ओवर में 5 विकेट पर 85 रन बनाए।
India vs Sri Lanka LIVE Score: इमेशा दुलानी और कविशा दिलहारी क्रीज पर
श्रीलंका ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 63 रन बनाए। इमेशा दुलानी 19 और कविशा दिलहारी 6 रन बनाकर क्रीज पर। श्री चारणी के ओवर में 11 रन बने।
IND W vs SL W LIVE Score: रेणुका ठाकुर ने नीलाक्षिका सिल्वा को पवेलियन भेजा
रेणुका ठाकुर ने नीलाक्षिका सिल्वा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। इमेशा दुलानी 8 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका ने 9.3 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन बनाए।
India vs Sri Lanka LIVE Score: रेणुका ठाकुर ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए
हर्षिता समरविक्रमा को पवेलियन भेजकर रेणुका ठाकुर ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। इमेशा दुलानी क्रीज पर। नीलाक्षिका सिल्वा क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर में 3 विकेट पर 32 रन।
India vs Sri Lanka LIVE Score: रेणुका ठाकुर ने हासिनी परेरा को पवेलियन भेजा
रेणुका ठाकुर ने हासिनी परेरा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 18 गेंद पर 25 रन बनाए। हर्षिता समरविक्रमा 2 और इमेशा दुलानी क्रीज पर।
IND W vs SL W LIVE Score: दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई
दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। चमारी अटापट्टू 3 रन बनाकर आउट। हासिनी परेरा 21 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 4.3 ओवर में 1 विकेट पर 25 रन। हर्षिता समरविक्रमा क्रीज पर।
India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत को विकेट की तलाश
श्रीलंका ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 20 रन बनाए। चमारी अटापट्टू 3 और हासिनी परेरा 17 रन बनाकर क्रीज पर। दीप्ति शर्मा के पहले ओवर में 6 रन बने।
IND W vs SL W 3rd T20I LIVE Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। चमारी अटापट्टू और हासिनी परेरा क्रीज पर। रेणुका ठाकुर ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। परेरा ने 2 चौके जड़े। अटापट्टू 1 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 12 रन।
LIVE Cricket Score: श्रीलंका की प्लेइंग 11
चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा, निमशा मदुशानी।
IND W vs SL W LIVE Score: भारत की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चारणी।
IND W vs SL W 3rd T20I LIVE Score: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुआ। रेणुका ठाकुर और दीप्ति शर्मा की स्नेह राणा और अरुंधती रेड्डी की जगह वापसी वापसी हुई। श्रीलंका ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए।
IND W vs SL W LIVE Score: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
चमारी अटापट्टू (कप्तान),विशमी गुणरत्ने, हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा,इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी।
India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर),स्नेह राणा/दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर ,अरुंधति रेड्डी,क्रांति गौड़,वैष्णवी शर्मा, श्री चारणी।
LIVE Cricket Score: जेमिमा रोड्रिग्स का शानदार प्रदर्शन
जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले टी20 में उन्होंने 44 गेंदों में 69 रन बनाकर 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाई। दूसरे टी20 में भी उन्होंने तेज पारी खेली। उन्होंने 15 गेंदों में 26 रन बनाए।
IND W vs SL W LIVE Score: ग्रीनफील्ड स्टेडियम का रिकॉर्ड
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अब तक चार मेंस टी20 मैच हुए हैं। पिछला मैच नवंबर 2023 में हुआ था। पहले तीन टी20 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम के लिए मुश्किल रही, लेकिन चौथे मैच में कहानी बदल गई और ऑस्ट्रेलिया के कहने पर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 235 रन बनाए। शुक्रवार शाम को बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।
IND W vs SL W 3rd T20I LIVE Score: श्रीलंका का स्क्वाड
विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापत्थु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), शशिनी गिम्हानी, काव्या कविंदी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, मालशा शेहानी, इमेशा दुलानी, रश्मिका सेवंदी, निमेश मदुशानी।
IND W vs SL W LIVE Score: भारत का स्क्वाड
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चारणी, जी कमलिनी, रेणुका सिंह ठाकुर, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा।
India vs Sri Lanka LIVE Score: शैफाली वर्मा के नाम बड़ा रिकॉर्ड
शैफाली वर्मा को 92 टी20 में आठ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले हैं। वह महिला टी20 में भारत के लिए तीसरी सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ मिताली राज और हरमनप्रीत कौर हैं।
IND W vs SL W LIVE Score: महिला टी20 में सबसे सफल जोड़ी
स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा महिला टी20 में सबसे सफल जोड़ी है, जिन्होंने 84 पारियों में 2918 रन बनाए हैं।
IND W vs SL W 3rd T20I LIVE Score: दीप्ति शर्मा इतिहास रचने के करीब
दीप्ति शर्मा ने नवंबर 2019 के बाद पहली बार भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेलीं। उन्होंने भारत के लिए लगातार 92 मैच खेले थे। उन्हें महिला टी20 में 150 विकेट पूरे करने के लिए दो और विकेट चाहिए और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनने के लिए चार और विकेट चाहिए।
IND W vs SL W LIVE Score: अजेय बढ़त बनाने उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। वह यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
नमस्कार!
नमस्कार! भारत-श्रीलंका तीसरे टी20 मैच के लाइव अपडेट्स में स्वागत है। भारत-श्रीलंका मैच और खेल जगत से जुड़ी जानकारी के लिए यहां बने रहें।
