India vs South Africa Women’s World Cup 2025: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां लीग मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वोल्वार्ड्ट और डी क्लर्क की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को 3 विकेट से हरा दिया।
IND vs WI 2nd Test Match Live Cricket Streaming: Watch Here
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 251 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 252 का टारगेट दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाकर मैच जीत लिया और भारत की जीत की हैट्रिक पूरी नहीं हुई।
भारत ने इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को जीत नहीं मिली और ये टीम लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज करने से चूक गए। वहीं साउथ अफ्रीका की ये तीसरे मैच में दूसरी जीत रही और इस टीम ने 2 अंक हासिल किए जबकि भारत को 2 अंक का नुकसान हुआ।
भारत की पारी, रिचा घोष का अर्धशतक
भारत का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा जो 23 रन बनाकर आउट हो गईं। हरलीन देओल 13 रन बनाकर आउट हो गईं। शानदार बैटिंग कर रहीं प्रतिका रावल ने 37 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। जेमिमा ने शून्य पर विकेट गंवा दिया। हरमनप्रीत कौर 9 रन के स्कोर पर आउट हो गईं जबकि दिप्ती ने 4 रन बनाए। अमनजोत कौर ने 13 रन की पारी खेली। रिचा ने 53 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 77 गेंदों पर 94 रन बनाकर आउट हो गईं। साउथ अफ्रीका के लिए क्लो ट्रायोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की पारी, वोल्वार्ड्ट, डी क्लर्क के अर्धशतक
साउथ अफ्रीका की ओपनर ताजमिन ब्रिट्स डक पर जबकि सुने लुस 5 रन पर आउट हो गईं। मारिजन कप्प 20 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। एनेके बॉश एक रन बनाकर जबकि सिनालो जाफ्ता 14 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। कप्तान वोल्वार्ड्ट ने 81 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 70 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। क्लो ट्रायॉन 49 रन के स्कोर पर आउट हुईं। डी क्लर्क ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरली देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश, तुमी सेखुखुने, सुने लुस।
LIVE IND W vs SA W Score: भारत ने 15 ओवर में बनाए 71 रन
भारतीय पारी के 15 ओवर हो चुके हैं। हरलीन देओल भी बड़े हाथ नहीं दिखा पा रही हैं। उन्होंने अब तक 16 गेंद में 10 रन ही बनाए हैं। प्रतीका रावल की भी रफ्तार धीमी पड़ी है। उनके 43 गेंद में 31 रन ही हैं। पंद्रह ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 71 रन है।
LIVE IND W vs SA W Score: स्मृति मंधाना लौटीं पवेलियन
साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा 11वां ओवर लेकर आईं। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर ही बड़ी मछली फंसाई और स्मृति मंधाना को पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी। स्मृति मंधाना एक चौका और एक छक्के की मदद से 32 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें लुसे ने लपका। उनकी जगह हरलीन देओल बल्लेबाजी के लिए आईं।
भारतीय पारी के 10 ओवर हो चुके हैं। भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 55 रन है। प्रतीका रावल के 31 गेंद में 26 रन हैं। स्मृति मंधाना के 30 गेंद में 23 रन हैं।
LIVE IND W vs SA W Score: भारत का स्कोर 5 ओवर में 32 रन
पांच ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 32 रन है। हालांकि, इसमें से स्मृति मंधाना ने सिर्फ 3 रन का योगदान दिया है। उन्होंने ये 3 रन 13 गेंद में बनाए हैं। प्रतीका रावल के 18 गेंद में 25 रन हैं। वह अब तक 5 चौके लगा चुकी हैं।
LIVE IND W vs SA W Score: स्मृति मंधाना ने भी खोला खाता
अयाबोंगा खाका दूसरा ओवर लेकर आईं। उनकी दूसरी गेंद पर एक रन लेकर स्मृति मंधाना ने अपना खाता खोला। तीसरी गेंद वाइड रही। पांचवीं गेंद पर प्रतीका रावल ने 2 रन लिए। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर- 12/0 (2.0) है।
LIVE IND W vs SA W Score: प्रतीका रावल ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका
प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी की शुरुआत की। मारिजैन कैप साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर लेकर आईं। उनकी पहली ही गेंद पर प्रतीका रावल ने चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला। प्रतीका ने कैप की चौथी गेंद पर भी चौका लगाया। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर- 8/0 (1.0) है।
LIVE IND W vs SA W: प्रतिका और स्मृति करेंगी शुरुआत
भारतीय टीम के लिए प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना पारी की शुरुआत करेंगी। प्रतिका को दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत मिली है। वहीं भारतीय उपकप्तान स्मृति इस मैच में अपने फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगी।
IND W vs SA W: दक्षिण अफ्रीका कि प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश, तुमी सेखुखुने, सुने लुस।
IND W vs SA W: भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव
भारत की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरली देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
LIVE IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीता है। वहीं भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। भारत आज एक बदलाव के साथ उतरा है। मुकाबले का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे शुरू होगा।
LIVE: फिर बदला समय
ताजा जानकारी के मुताबिक अब टॉस का समय भारतीय समय मुताबिक दोपहर 3.30 बताया जा रहा है। जबकि मैच की शुरुआत 4 बजे से हो सकती है। अभी तक कोई भी ओवर घटने की जानकारी सामने नहीं आई है।
LIVE IND W vs SA W: टॉस में फिर हुई देरी
3.15 पर टॉस का समय बताया जा रहा था। मगर एक बार फिर से टॉस में देरी देखी जा रही है। दोनों कप्तान और मैच रेफरी लगातार एक दूसरे से मैदान पर बात कर रहे हैं। पिछले अपडेट के अनुसार 3.45 पर मुकाबला शुरू होना था। मगर अभी तक टॉस नहीं हो पाया है।
LIVE IND W vs SA W: अमनजोत कौर की वापसी संभव
पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण अमनजोत कौर मुकाबला नहीं खेल पाई थीं। जबकि श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पचासा जड़ा था। इस मुकाबले में टॉस से पहले वह रनअप मार्क करती दिखी हैं। यानी इस मुकाबले में उनकी वापसी संभव है और रेणुका सिंह ठाकुर बाहर बैठ सकती हैं।
LIVE IND W vs SA W: पूरे 50 ओवर का होगा मैच
अभी तक जो जानकारी सामने आई है कि इस मैच में एक भी ओवर नहीं घटेगा। जानकारी के अनुसार इस मैच की शुरुआत 3.45 से होगी। अब देखना होगा कि कितनी देर बारिश रुकी रहती है। क्योंकि पूर्वानुमान के मुताबिक वाइजैग में रुक-रुक कर बारिश आने की संभावना है।
LIVE IND W vs SA W: कब शुरू होगा मैच
दोनों अंपायर्स के इंस्पेक्शन के बाद ताजा जानकारी विशाखापट्टनम से सामने आ रही है कि मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.45 से हो सकती है। वहीं मैच का टॉस 3.15 पर होगा। हालांकि, अभी ग्राउंड स्टाफ द्वारा मैदान को सुखाने का काम जारी है। शायद यही कारण है कि बारिश रुकी रहने के बावजूद इतना समय लिया जा रहा है।
LIVE IND W vs SA W: कब होगा अगला इंस्पेक्शन
2.45 पर दोनों अंपायर्स ने मैदान और पिच का जायजा लिया था। अब अगला इंस्पेक्शन दोपहर 3.10 पर होने की जानकारी सामने आई है। यानी धीरे-धीरे अब यह साफ हो रहा है कि शायद अब पूरे 50 ओवर का खेल नहीं हो पाया है।
LIVE: मैच में रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश
इस मैच में लगातार बारिश बाधा बनी रहे सकती है। जैसा कि पहले ही मौसम के पूर्वानुमान में हमने बताया था कि शाम 5-6 बजे के आसपास बारिश होगी। वैसा ही अपडेट विशाखापट्टनम से सामने आ रहा है। शाम 6 बजे तक और बारिश आ सकती है। फिलहाल मौसम खुल रहा है और अब इंस्पेक्शन के बाद की जानकारी का इंतजार है।
रोहित शर्मा क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लेंगे संन्यास? शुभमन गिल ने ‘हिटमैन’ के भविष्य पर दिया बड़ा हिंट
रिंकू सिंह को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी, दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती
LIVE: वाइजैग में बारिश रुकी
विशाखापट्टनम में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है और मैदान से धीरे-धीरे कवर्स भी हटाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी पिच को कवर रखा गया है और आउटफील्ड पर सुपर सॉपर्स भी मैदान सुखाने के लिए चलाए जा रहे हैं। देखना होगा कि कितनी देर में ग्राउंड स्टाफ अपना काम पूरा कर पाता है। लेकिन अगर फिर से बारिश हुई तो दिक्कत हो सकती है।
LIVE: कब होगा इंस्पेक्शन
इस मुकाबले के टॉस में देरी हो चुकी है। वहीं 2.45 पर फिर से इंस्पेक्शन होगा जिसके बाद जानकारी दी जाएगी कि कितनी देर में मैच का टॉस होगा। फिलहाल मुकाबला शुरू होने में देरी हो चुकी है। तय समय के मुताबिक 2.30 बजे टॉस होना था।
LIVE: देरी से शुरू होगा मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मुकाबले की शुरुआत देरी से होने की संभावना है। विशाखापट्टनम के एसीए स्टेडियम में कवर्स अभी मौजूद हैं और खराब मौसम के कारण टॉस में देरी भी हो सकती है।
‘अगर मैं खेलता तो तेरे विकेट कम हो जाते’, रविंद्र जडेजा की अश्विन को मिस करने वाली टिप्पणी पर पूर्व क्रिकेटर का मजेदार जवाब
रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली बाहर; प्लेइंग 11 में ‘पाकिस्तानी’ क्रिकेटर ने कौन से खिलाड़ियों को दी जगह
IND vs WI 2nd Test Match Pitch Report/ Weather Forecast: कोटला की पिच, बल्लेबाजों के लिए जन्नत बनेगी या स्पिनरों का जाल? ऐसा है दिल्ली के मौसम का हाल
IND W vs SA W: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर से उम्मीद
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला अभी तक दोनों मुकाबलों में नहीं चला है। ऐसे में मौजूदा वर्ल्ड कप की पहली बड़ी चुनौती वाले मुकाबले में भारत को इन दोनों बड़ी खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि आज उनक बल्ला कुछ खास कमाल करे।
