India vs South Africa Women’s World Cup 2025: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां लीग मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वोल्वार्ड्ट और डी क्लर्क की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को 3 विकेट से हरा दिया।
IND vs WI 2nd Test Match Live Cricket Streaming: Watch Here
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 251 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 252 का टारगेट दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाकर मैच जीत लिया और भारत की जीत की हैट्रिक पूरी नहीं हुई।
भारत ने इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को जीत नहीं मिली और ये टीम लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज करने से चूक गए। वहीं साउथ अफ्रीका की ये तीसरे मैच में दूसरी जीत रही और इस टीम ने 2 अंक हासिल किए जबकि भारत को 2 अंक का नुकसान हुआ।
भारत की पारी, रिचा घोष का अर्धशतक
भारत का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा जो 23 रन बनाकर आउट हो गईं। हरलीन देओल 13 रन बनाकर आउट हो गईं। शानदार बैटिंग कर रहीं प्रतिका रावल ने 37 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। जेमिमा ने शून्य पर विकेट गंवा दिया। हरमनप्रीत कौर 9 रन के स्कोर पर आउट हो गईं जबकि दिप्ती ने 4 रन बनाए। अमनजोत कौर ने 13 रन की पारी खेली। रिचा ने 53 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 77 गेंदों पर 94 रन बनाकर आउट हो गईं। साउथ अफ्रीका के लिए क्लो ट्रायोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की पारी, वोल्वार्ड्ट, डी क्लर्क के अर्धशतक
साउथ अफ्रीका की ओपनर ताजमिन ब्रिट्स डक पर जबकि सुने लुस 5 रन पर आउट हो गईं। मारिजन कप्प 20 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। एनेके बॉश एक रन बनाकर जबकि सिनालो जाफ्ता 14 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। कप्तान वोल्वार्ड्ट ने 81 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 70 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। क्लो ट्रायॉन 49 रन के स्कोर पर आउट हुईं। डी क्लर्क ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरली देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश, तुमी सेखुखुने, सुने लुस।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत को तीन विकेट से मिली हार
भारत को इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हरा दिया। भारत के खिलाफ नादिन डी क्लर्क ने नाबाद 84 रन की पारी खेलकर मैच को पूरी तरह से बदल दिया और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत को आखिरी वक्त पर खराब गेंदबाजी साथ ही खराब फील्डिंग का खमियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा। साउथ अफ्रीका के मैच जीतकर 2 अंक हासिल किए।
नादिन डी क्लर्क ने 40 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 23 रन बनाने हैं। इस टीम ने 47 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत को मिली 7वीं सफलता
भारत को 7वीं सफलता स्नेह राणा ने दिलाई और उन्होंने क्लो ट्रायॉन को 49 रन पर आउट करके भारत को बड़ी राहत दिलाई। साउथ अफ्रीका ने 46 ओवर में 7 विकेट पर 211 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 24 गेंदों पर 41 रन बनाने हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे
साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए इस साझेदारी को तोड़ना जरूरी है। जीत के लिए प्रोटियाज को अब 30 गेंदों पर 52 रन बनाने हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 71 रन की जरूरत
साउथ अफ्रीका ने 42 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए यहां से 71 रन की जरूरत है। भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए। क्रीज पर क्लो ट्रायॉन और नादिन डी क्लर्क मौजूद हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: वोल्वार्ड्ट 70 रन बनाकर हुए आउट
साउथ अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ड्ट 70 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। उन्हें क्रांति गौड़ ने क्लीन बोल्ड कर दिया और भारत को बड़ी राहत दी। साउथ अफ्रीका ने 36 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 108 रन बनाने हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत को विकेट की तलाश
लौरा वोल्वार्ड्ट और क्लो ट्रायॉन क्रीज पर हैं और दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी छठे विकेट के लिए हो चुकी है। भारत को विकेट की तलाश है और जीत के लिए इस साझेदारी को तोड़ना जरूरी है। इस टीम ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 139 रन की जरूरत
साउथ अफ्रीका ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए यहां से 20 ओवर में यानी 120 गेंदों पर 139 रन की जरूरत है। भारत के लिए कप्तान वोल्वार्ड्ट को आउट करना जरूरी है।
INDW vs SAW Live Cricket Score: वोल्वार्ड्ट का अर्धशतक
साउथ अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ड्ट ने 81 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। साउथ अफ्रीका ने 27 ओवर में 5 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 153 रन और बनाने हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा
साउथ अफ्रीका का 5वां विकेट सिनालो जाफ्ता के रूप में गिरा जो श्री चरणी की गेंद पर 14 रन के स्कोर पर आउट हो गईंl साउथ अफ्रीका ने 21 ओवर में 5 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अभी 5 विकेट और चाहिए।
INDW vs SAW Live Cricket Score: दीप्ति ने भारत को दिलाई चौथी सफलता
भारत को चौथी सफलता दीप्ति शर्मा ने दिलाई और उन्होंने एनेके बॉश को अपनी ही गेंद पर एक रन के स्कोर पर लपक लिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत को मिली तीसरी सफलता
भारत को तीसरी सफलता स्नेह राणा ने दिलाई और उन्होंने मारिजन कप्प को 20 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। साउथ अफ्रीका ने 13.4 ओवर में 3 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: 11 ओवर में बने 44 रन
साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं। ये टीम भी रन बनाने के लिए जूझ रही है। भारतीय गेंदबाजी शानदार हो रही है और प्रोटियाज के लिए खुलकर खेलना मुश्किल हो रहा है।
INDW vs SAW Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट लुअस के रूप में गिरा जिन्होंने 9 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। लुअस को अमनजोत कौर ने कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 20 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत को मिली पहली सफलता
भारत को पहली सफलता क्रांति गौड़ ने दिलाई और उन्होंने ब्रिट्स को डक पर आउट कर दिया। इस टीम का पहला विकेट सिर्फ 6 रन के स्कोर पर गिया। ब्रिट्स ने 3 गेंदों का सामना किया।
INDW vs SAW Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू
साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो चुकी है और इस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत लौरा वोल्वार्ड्ट ताजमिन ब्रिट्स ने की। इस टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत ने बनाए 251 रन
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 251 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 252 रन का टारगेट दिया। भारत के लिए रिचा घोष ने सर्वाधिक 94 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए क्लो ट्रायोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
INDW vs SAW Live Cricket Score: रिचा घोष 94 रन बनाकर आउट
रिचा ने 94 रन की शानदार पारी खेली और फिर आउट हुईं। उन्होंने 77 गेंदों पर ये कमाल किया और इस दौरान 4 छक्के और 11 चौके लगाए।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत का 8वां विकेट गिरा
स्नेह ने रिचा के साथ 8वें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी 53 गेंदों पर की और आउट हो गईं। उन्होंने 33 रन बनाए। भारत ने 49 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाए।
INDW vs SAW Live Cricket Score: रिचा की दमदार पारी
रिचा घोष कमाल की पारी खेल रही हैं और उन्होंने 47वें ओवर में लगातार 2 चौके लगाए। उन्होंने 68 गेंदों पर 76 रन बना लिए हैं। भारत ने 47 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत का स्कोर 200 के पार
भारतीय टीम ने 46 ओवर में 7 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। रिचा और स्नेह राणा के बीच 8वें विकेट के लिए 36 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी कर ली है। रिचा बेहतरीन पारी खेल रही हैं।
रिचा घोष ने 53 गेंदों पर भारत के लिए बेहद मुश्किल स्थिति में अर्धशतक लगाया। भारत ने 44 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम का स्कोर अब काफी हद तक लड़ने लायक हो गया है।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत का 7वां विकेट गिरा
भारतीय टीम का 7वां विकेट अमनजोत के रूप में गिरा। उन्होंने रिचा के साथ 7वें विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। भारत ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत के 150 रन पूरे
भारत के पहले 6 विकेट 102 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद रिचा और अमनजोत ने जिम्मेदारी से बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचा दिया। भारत ने 38.1 ओवर में 150 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: 30 ओवर में बने 114 रन
भारत ने 30 ओवर में 114 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर रिचा के साथ अमनजोत कौर मौजूद हैं। दोनों रन बनाने का प्रयास कर रहे हैं और जीत के लिए भारत को अच्छे स्कोर तक जाना ही होगा। इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत का छठा विकेट गिरा
भारत ने अपना छठा विकेट दिप्ती शर्मा के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 14 गेंदों पर 4 रन की पारी खेली। भारत ने अब तक 26 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत के 100 रन पूरे हुए
भारतीय टीम ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी हरमनप्रीत कौर के साथ अमनजोत कौर मौजूद हैं। टीम इंडिया मुश्किल में है।
INDW vs SAW Live Cricket Score: जेमिमा डक पर आउट
भारत मुश्किल में है क्योंकि जेमिमा क्रीज पर आईं और बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। भारत का चौथा विकेट 92 रन के स्कोर पर गिर गया। छठे नंबर पर बैटिंग के लिए दिप्ती शर्मा आईं हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा
टीम इंडिया की ओपनर प्रतिका रावल 37 रन बनाकर आउट हो गईं और भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। भारत ने अब तक 20 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। बैटिंग के लिए अब 5वें नंबर पर जेमिमा रोड्रिग्स आई हैं।
INDW vs SAW Live Cricket Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारतीय महिला टीम का दूसरा विकेट हरलीन देओल के रूप में गिरा जिन्होंने 23 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं हैं।
