महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के छठे मैच में भारत को रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ना है। भारत अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराने के बाद विजय अभियान को जारी रखना चाहेगा। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बांग्लादेश से उसे अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

महिला विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर बारिश का साया है। कोलंबो में बीते हफ्ते नॉर्थईस्ट मॉनसून के कारण खूब बारिश हुई है। इसके कारण शनिवार (4 अक्टूबर) को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भी धुल गया। टॉस तक नहीं हो सका। भारत-पाकिस्तान मैच पर भी बारिश का साया है। यह मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना है।

कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम

बीबीसी वेदर के अनुसार टॉस के समय दोपहर 2.30 बजे कोलंबो में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 3.30 बजे 27 प्रतिशत, शाम 4.30 बजे 64 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 5.30 से रात 8.30 के बीच बारिश की संभावना कम है। रात 9.30 बजे 53 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच का कटऑफ टाइम रात 8 बजे है।

कोलंबो पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सिर्फ 129 रन पर आउट कर दिया था। भारत-पाकिस्तान मैच में भी तेज गेंदबाज घातक साबित हो सकते है। बारिश के कारण पिच में नमी होगी और इसका उन्हें फायदा मिल सकता है। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है। महिला क्रिकेट के वनडे प्रारूप में दोनों टीमों का 11 बार आमना-सामना हुआ है। भारत ने सभी मैच जीते हैं।