IND-W vs NEP-W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप टी20 2024 में भारत ने ग्रुप राउंड के आखिरी मुकाबले में नेपाल को 82 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइल में जगह पक्की की। भारत के अलावा ग्रुप ए से पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं नेपाल और यूएई ग्रुप राउंड से ही बाहर गए।

नेपाल के खिलाफ इस मैच में भारत की कमान हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना के हाथों में थी। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 178 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्होंने 48 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं हेमलता ने 42 गेंदों में 47 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स ने आखिर के ओवर्स में तेज बल्लेबाजी की और 15 गेंदों पर 28 रन बनाए। उनकी इस पारी में पांच चौके आए।

नेपाल की टीम जवाब में केवल नौ विकेट खोकर 96 रन ही बना पाई। टीम के लिए सीता राणा ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। बिंदू रावल ने 17 रन बनाए। इन दोनों के अलावा केवल रुबिना छेत्री और इंदू बरमा ही दहाई का आंकड़ा छू सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो और रेणुका ठाकुर ने एक विकेट लिया।

Live Updates
18:38 (IST) 23 Jul 2024
भारत बनाम नेपाल लाइव स्कोर: नेपला के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, दोनों टीमों ने किए 2-2 बदलाव

नेपाल के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इस मैच में टीम की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में है। हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर को आराम दिया गया है। नेपाल की प्लेइंग इलेवन में भी दो बदलाव हैं।

18:15 (IST) 23 Jul 2024
India vs Nepal LIVE Cricket Score: थोड़ी देर में टॉस

भारत बनाम नेपाल मैच के लिए शाम 6:30 बजे टॉस होना है। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की ओर से प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है।

17:56 (IST) 23 Jul 2024
IND vs NEP LIVE CRICKET SCORE: रूबिका और सीता का गेंदबाजी में भी जलवा

नेपाल की गेंदबाजी की बात करें तो इस मामले में भी रूबिका छेत्री पहले नंबर पर हैं। रूबिका ने पिछले 10 मैच में 3.58 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भी सीता राणा मगर ही हैं। सीता राणा ने पिछले 7 मैच में 4.64 इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं।

17:39 (IST) 23 Jul 2024
IND vs NEP LIVE: राधा और पूजा का जलवा

भारत की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो राधा यादव शानदार फॉर्म में हैं। वह पिछले 10 मैच में 6.16 की इकॉनमी से 17 विकेट ले चुकी हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर पूजा वस्त्राकर हैं। पूजा ने पिछले 10 मैच में 6.62 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं।

17:15 (IST) 23 Jul 2024
Women’s Asia Cup T20 Live: नेपाल की ओर से रूबीना शीर्ष पर

नेपाल की टीम की बात करें तो रूबीना छेत्री पहले नंबर पर हैं। उन्होंने पिछले 10 मैच में 42.83 के औसत और 124.75 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर सीता राणा मगर हैं। सीता ने पिछले 10 मैच में 20.25 के औसत और 81.4 के स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए हैं।

17:08 (IST) 23 Jul 2024
India vs Nepal LIVE Cricket Score: मंधाना और शेफाली का है जलवा

भारत की ओर से पिछले 10 मैच में स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 274 रन बनाए हैं। उनके बाद स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा का नंबर है। शेफाली वर्मा पिछले 10 इंटरनेशनल मैच में 220 रन बना चुकी हैं।

16:58 (IST) 23 Jul 2024
IND vs NEP LIVE CRICKET SCORE: यूएई 10 विकेट से हारा, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना तय!

पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ 14.1 ओवर में ही 10 विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान ने 14.1 ओवर में 107 रन बनाए। गुल फिरोजा 62 और मुनीबा अली 37 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूएई की ओर से 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने लगभग तय हो गया।

16:27 (IST) 23 Jul 2024
IND vs NEP LIVE: पाकिस्तान की सेमीफाइनल की सीट पक्की?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 9 ओवर में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए थे। उसे अब जीत के लिए 66 गेंद में सिर्फ 35 रन बनाने हैं। पाकिस्तान यह मैच जीतने के साथ ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।

16:26 (IST) 23 Jul 2024
भारत बनाम नेपाल लाइव क्रिकेट स्कोर: यूएई की सिर्फ 3 बैटर ही छू पाईं दहाई का आंकड़ा

निदा डार की अगुआई वाली पाकिस्तान का टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का फैसला सही साबित हुआ। यूएई की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 103 रन ही बना पाई। उसकी ओर से कप्तान इशा रोहित उजा, तीर्था सतीश और खुशी शर्मा ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं।

16:24 (IST) 23 Jul 2024
भारत बनाम नेपाल लाइव स्कोर: यूएई के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान बनाम यूएई का मैच भी रंगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

16:21 (IST) 23 Jul 2024
India vs Nepal LIVE Cricket Score: यूएई के खिलाफ पाकिस्तान जीत की ओर

महिला एशिया कप 2024 में आज यानी 23 जुलाई को पाकिस्तान बनाम यूएई का भी मैच है। उस मैच में पाकिस्तान की टीम जीत की राह पर है। उसे 78 गेंद में 58 रन बनाने हैं और उसके सभी 10 विकेट गिरना शेष हैं।

16:16 (IST) 23 Jul 2024
IND vs NEP LIVE CRICKET SCORE: महिला एशिया कप 2024 में ये है नेपाल की टीम

समझाना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदू बर्मा (कप्तान), रूबीना छेत्री, रोमा थापा, पूजा महतो, बिंदु रावल, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता जोशी, कृतिका मरासिनी, राजमती ऐरी, ममता चौधरी, डॉली भट्टा, सबनम राय।

16:14 (IST) 23 Jul 2024
IND vs NEP LIVE: महिला एशिया कप में ये है भारतीय टीम

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर, अरुंधति रेड्डी, एस साजना, उमा छेत्री, आशा सोभना।