जिम्बाब्वे दौर पर 5 मैचों की टी 20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में बदलाव हुआ है। चयन समिति ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है।संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को 6 जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे जाने वाली टीम से जुड़ना है।

IND vs ZIM T20 LIVE: Check Squad, Schedule, Live Streaming Details Here

यह तिकड़ी पहले टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ भारत आएगी और फिर हरारे के लिए रवाना होगी। इस सीरीज में युवा आईपीएल स्टार्स अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार देशपांडे को पहली बार सीनियर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए और बीसीसीआई ने उनकी जगह शिवम दुबे को शामिल किया।

पांच मैचों की टी20 सीरीज हरारे में खेली जाएगी

बेरिल तूफान के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम बारबाडोस में फंसी हुई है। इस बीच जिम्बाब्वे दौरे पर मंगलवार (2 जुलाई) को भारतीय टीम रवाना हो गई। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण कोच के तौर पर टीम के साथ गए हैं। बीसीसीआई ने रवानगी की फोटो भी शेयर की। पांच मैचों की टी20 सीरीज हरारे में खेली जाएगा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा

जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।