IND vs WI 2nd Test Match Day-4 Live Scorecard (भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार (13 अक्टूबर) को लंच ब्रेक तक फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में 3 विकेट पर 252 रन बना लिए। भारत अभी 18 रन आगे है।
IND vs WI 2nd Test Day 3 Highlights
शाई होप 92 और रस्टन चेज 23 रन बनाकर क्रीज पर। 40 रन की साझेदारी हुई। इस सत्र में वेस्टइंडीज ने जॉन कैंपबेल का विकेट गंवाया। उन्होंने 115 रन बनाए। तेगनारायण चंद्रपॉल 10 और अलिक अथानाज 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को को विकेट मिला। इससे पहले कुलदीप यादव के 5 विकेट के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर आउट करके फॉलोऑन दे दिया। भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी थी।
West Indies in India, 2 Test Series, 2025
India
518/5 dec (134.2)
West Indies
248(81.5)& 252/3(78.0)
Lunch ( Day 4 – 2nd Test )
West Indies trail by 18 runs
IND vs WI LIVE Score: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक
दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने 78 ओवर में 3 विकेट पर 252 रन बनाए। भारत 18 रन से आगे। शाई होप 92 और रस्टन चेज 23 रन बनाकर क्रीज पर। 40 रन की साझेदारी हुई। इस सत्र में वेस्टइंडीज ने जॉन कैंपबेल का विकेट गंवाया। उन्होंने 115 रन बनाए।
India vs West Indies LIVE Score: होप-चेज क्रीज पर
वेस्टइंडीज ने 74 ओवर में 3 विकेट पर 244 रन बनाए। भारत 26 रन से आगे। शाई होप 88 और रस्टन चेज 19 रन बनाकर क्रीज पर। 32 रन की साझेदारी हुई।
LIVE Cricket Score: होप शतक के करीब
वेस्टइंडीज ने 69 ओवर में 3 विकेट पर 229 रन बनाए। भारत 41 रन से आगे। शाई होप 81 और रस्टन चेज 11 रन बनाकर क्रीज पर। 17 रन की साझेदारी हुई।
India vs West Indies LIVE Score: जॉन कैंपबेल को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा
जॉन कैंपबेल को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 115 रन बनाए। शाई होप 75 रन बनाकर क्रीज पर। 177 रनों की साझेदारी टूटी। रस्टन चेज नए बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज ने 63.3 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए। भारत 58 रन से आगे।
IND vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज ने पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं खोया
वेस्टइंडीज ने पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं खोया है। जॉन कैंपबेल 111 और शाई होप 75 रन बनाकर क्रीज पर। 173 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज ने 63 ओवर में 2 विकेट पर 208 रन बनाए। भारत 62 रन से आगे।
IND vs WI: जॉन कैंपबेल ने जड़ा करियर का पहला शतक, भारत में वेस्टइंडीज का 23 साल का सूखा खत्म
LIVE Cricket Score: जॉन कैंपबेल ने छक्के से शतक पूरा किया
भारत को अभी भी तीसरे विकेट की तलाश है। वेस्टइंडीज ने चौथ दिन की शुरुआत अच्छी की है। 58 ओवर में 2 विकेट पर 195 रन बनाए। जॉन कैंपबेल ने छक्के से शतक पूरा किया। वह 177 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर क्रीज पर। शाई होप 74 रन बनाकर क्रीज पर। 160 रन की साझेदारी हुई।
India vs West Indies LIVE Score: भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बनाए। भारत 93 रन से आगे। जॉन कैंपबेल 90 और शाई होप 67 रन बनाकर क्रीज पर। 142 रन की साझेदारी हुई। रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी की शुरुआत की। दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करेंगे।
IND vs WI LIVE Score:वेस्टइंडीज ने दिखाया संघर्ष
भारत के खिलाफ पिछले तीन द्विपक्षीय दौरों पर छह टेस्ट मैचों में पहली बार वेस्टइंडीज ने चौथे दिन तक खेल को खींचा है।
India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: कैंपबेल-होप के बीच शतकीय साझेदारी
जॉन कैंपबेल 87 और शाई होप 66 रन के पास शतक जड़ने का बेहतरीन मौका है। दोनों 138 रन जोड़ चुके हैं। तेगनारायण चंद्रपॉल 10 और अलिक अथानाज 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को विकेट मिला।
IND vs WI LIVE Score: क्या भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरनी पड़ेगी
भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की। वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर आउट हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 173/2 बना लिए। भारत अभी 95 रन से आगे है। अगर वेस्टइंडीज 95 रन के भीतर आउट नहीं होती है तो भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरना पड़ेगा।
नमस्कार!
नमस्कार! भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज टेस्ट मैच का चौथा दिन है। मैच और खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।