India vs West Indies (Ind vs WI) 2nd ODI: मैन ऑफ दे मैच कप्तान विराट कोहली (120 रन) और श्रेयस अय्यर (71 रन) के बाद भुवनेश्वर कुमार (31 रन देकर 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज आखिरी वनडे 14 अगस्त को इसी मैदान पर होना है।
विराट ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 42वां शतक लगाया। उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 279 रन बनाए। विराट कोहली ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 125 गेंद पर 120 रन की पारी खेली। वे 120 रन बनाकर आउट हुए। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर विंडीज को 46 ओवर में 270 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 42 ओवर में 210 रन ही बना पाई।
कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। अय्यर ने 68 गेंद पर 71 रन बनाए। यह उनके करियर का तीसरा अर्धशतक है। इससे पहले विराट ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़े। ऋषभ 2 चौके की मदद से 35 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की ठोस शुरुआत हुई। क्रिस गेल ने एविन लुईस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हालांकि, इसमें उनका सिर्फ 11 रनों का योगदान रहा। गेल को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया। लुईस ने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 80 गेंद पर 65 रन बनाए। भारत के खिलाफ लुईस ने पहली बार अर्धशतकीय पारी खेली। कुलदीप की गेंद पर विराट कोहली ने उनका कैच लिया। उनके बाद निकोलस पूरन 42 और रोस्टन चेज 18 रन बनाकर आउट हुए।
India vs West Indies 2nd ODI Live Cricket Score Streaming Online
Highlights
बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो चुका है। जाधव और अय्यर टीम के लिए तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है। बारिश से पहले भारतीय टीम ने 42.2 ओवर में चार विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और केदार जाधव पिच पर मौजूद हैं।
कोहली तेज गति से रन बनाने की कोशिश में ब्रेथवेट की गेंद पर रोच के हाथों कैच आउट हो गए। कोहली ने 120 रनों की शानदार पारी खेली।
बतौर कप्तान कोहली किसी एक टीम के खिलाफ शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़ टॉप पर पहुंच गए हैं। कोहली ने विंडीज के खिलाफ 6 शतक पूरे किए। इससे पहले पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 शतक लगाने का काम किया था।
कॉटरेल की गेंद पर दो रन लेकर कोहली 98 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया। अगले ओवर में होल्डर की गेंद पर सिंगल लेकर कोहली ने 42 वां वनडे शतक पूरा किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कोहली का 8वां शतक है।
कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 पारियों में 2000 रन बनाने में सफल रहे हैं। कोहली से पहले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 2000 रन पूरा करने में कामयाब रहे थे।
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज बचे हुए 17 ओवर में टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाना चाहेंगे।
विराट कोहली 87 गेंदों में 72 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। विराट की कोशिश यहां एक शतक लगाने की होगी। कोहली अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच 37 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। अय्यर 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। एक बार फिर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पंत के बाज अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं।
रोहित शर्मी के आउट होने के बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी धीमी हुई है। दूसरी छोर से पंत दौ चौकों की मदद से 15 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा कॉटरेल की गेंद पर गलत शॉट खेलकर आउट हुए। रोहित के बाद पंत बल्लेबाजी करने आए हैं और पंत ने आते ही शानदार चौका लगाया।
15 ओवर का खेल खत्म होने के बाद मैदान पर ड्रिंक्स ब्रेक ले लिया गया है। भारत ने एक विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से कप्तान कोहली ने अर्धशतक जड़ा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 49 गेंदों में 42 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। कोहली यहां से टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। भारतीय टीम की कोशिश यहां से रनों की गति को और तेज करने की होगी।
विराट कोहली अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। 4 चौकों की मदद से कोहली 26 गेंदों में 27 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 वनडे मैचों में विराट कोहली ने 1931 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली वनडे में विंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
केमर रोच का ओवर महंगा रहा। विराट कोहली ने रोच के ओवर में दो चौके बटोर कर टीम के रन रेट को बढ़ाने का काम किया।
पहले ओवर में ही भारत को बड़ा झटका लगा है। शिखर धवन का फ्लॉप प्रदर्शन लगातार जारी है। धवन 2 रन बनाकर कॉटरेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वो इस वनडे सीरीज में वापसी करें। देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में वो किस रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं।
वेस्टइंडीज ने टीम में एक बदलाव किया है टीम में फैबियन एलन की जगह ओशेन थॉमस को जगह दी गई है। एलन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के दौरान विराट ने कहा कि वह नंबर चार पर ऋषभ पंत को मौका देना चाहते हैं।