India vs West Indies (Ind vs WI) 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने टीम इंडिया को संभाला। इनके अलावा ओपनर लोकेश राहुल (44) ने भी उपयोगी पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 68.5 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बना लिए थे। ऋषभ पंत (20) और रविंद्र जडेजा (3) नाबाद हैं। बारिश के कारण पहले दिन निर्धारित 90 ओवरों का खेल नहीं हो पाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 5 के स्कोर पर मयंकअग्रवाल का विकेट गंवा दिया। मयंक को केमार रोच ने शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। मयंक के आउट होने के तुरंत बाद चेतेश्वर पुजारा भी रोच की गेंद पर होप को अपना कैच थमा बैठे। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। उनको शेनॉन ग्रेबियल ने पवेलियन भेजकर भारत को बड़ा झटका दिया। कोहली टीम के लिए 9 रन ही बना पाए।
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच, शेनॉन गैब्रियल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, केमार रोच।
भारतीय सलामी जोड़ी ने बेहद सतर्कता बरती। अग्रवाल ने रोच की ओवरपिच गेंद को बेहतरीन टाइमिंग से चार रन के लिये भी भेजा लेकिन पारी का पांचवां ओवर भारतीय टीम पर भारी पड़ गया। रोच की गेंद अग्रवाल के बल्ले के बेहद करीब से गुजरी तथा गेंदबाज और विकेटकीपर शाई होप सहित सभी करीबी क्षेत्ररक्षकों ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर रिचर्ड कैटलबोरोग टस से मस नहीं हुए। होल्डर ने कुछ देर विचार करने के बाद रिव्यू लिया और ‘अल्ट्राऐज’ से पता चला कि गेंद बल्ले को स्पर्श करके गयी थी। अग्रवाल की जगह लेने उतरे पुजारा ने दो रन लेकर खाता खोला लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर होप के दस्तानों में चली गयी।
पहले दिन के लंच तक भारत ने तीन विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं। राहुल 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
केएल राहुल और रहाणे के बीच 86 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज इस साझेदारी को और बढ़ाने की कोशिश करेंगे। राहुल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे 24 गेंदों में सिर्फ एक रन ही बना सके हैं। रहाण प्रैक्टिस मैच के दौरान भी काफी धीमी रहे थे। रहाणे की कोशिश यहां विकेट बचाने की होगी।
अजिंक्या रहाणे और केएल राहुल यहां से टीम के लिए एक बड़ी साझेदारी करना चाहेंगे। दोनों ही बल्लेबाजों के पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है।
शेनॉन ग्रेबियल ने विराट कोहली के रूप में विंडीज को बड़ी सफलता दिलाई। शेनॉन ग्रेबियल की गेंद पर कोहली शरमाह ब्रुक्स को कैच थमा बैठे।
पुजारा एक गलत शॉट खेलकर रोच के शिकार हुए। भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। पुजारा के बाद कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं।
25 गेंदों में राहुल और मयंक सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं। दोनों ही बल्लेबाज काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। केएल राहुल को अभी अपने पहले रन की तलाश है। इसी दौरान केमार रोच की गेंद पर मयंक अग्रवाल आउट हो गए।
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज के पास शाइ होप, जॉन कैंपबेल और शिमरोन हेटमायर के रूप में तीन प्रतिभाशाली युवा हैं। भारत के खिलाफ 2016 की श्रृंखला के दौरान चेस ने पूरा दिन अश्विन को छकाया था जब वेस्ट इंडीज पारी की हार की कगार पर था। डेरेन ब्रावो 52 टेस्ट में 3500 रन बना चुके हैं।
हार्दिक पंड्या उपलब्ध होते तो कोहली ऐसी स्थिति में हनुमा विहारी या अजिंक्य रहाणे में से एक को बाहर रख सकते थे। वैसे टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए वह अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरे हैं।
स्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के समय कहा कि वह बल्लेबाजी करना चाहते थे।