India vs West Indies (Ind vs WI) 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने टीम इंडिया को संभाला। इनके अलावा ओपनर लोकेश राहुल (44) ने भी उपयोगी पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 68.5 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बना लिए थे। ऋषभ पंत (20) और रविंद्र जडेजा (3) नाबाद हैं। बारिश के कारण पहले दिन निर्धारित 90 ओवरों का खेल नहीं हो पाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 5 के स्कोर पर मयंकअग्रवाल का विकेट गंवा दिया। मयंक को केमार रोच ने शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। मयंक के आउट होने के तुरंत बाद चेतेश्वर पुजारा भी रोच की गेंद पर होप को अपना कैच थमा बैठे। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। उनको शेनॉन ग्रेबियल ने पवेलियन भेजकर भारत को बड़ा झटका दिया। कोहली टीम के लिए 9 रन ही बना पाए।

दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच, शेनॉन गैब्रियल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, केमार रोच।

Live Blog

22:24 (IST)22 Aug 2019
लंच से पहले ऐसे लड़खड़ाई भारतीय टीम

भारतीय सलामी जोड़ी ने बेहद सतर्कता बरती। अग्रवाल ने रोच की ओवरपिच गेंद को बेहतरीन टाइमिंग से चार रन के लिये भी भेजा लेकिन पारी का पांचवां ओवर भारतीय टीम पर भारी पड़ गया। रोच की गेंद अग्रवाल के बल्ले के बेहद करीब से गुजरी तथा गेंदबाज और विकेटकीपर शाई होप सहित सभी करीबी क्षेत्ररक्षकों ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर रिचर्ड कैटलबोरोग टस से मस नहीं हुए। होल्डर ने कुछ देर विचार करने के बाद रिव्यू लिया और ‘अल्ट्राऐज’ से पता चला कि गेंद बल्ले को स्पर्श करके गयी थी। अग्रवाल की जगह लेने उतरे पुजारा ने दो रन लेकर खाता खोला लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर होप के दस्तानों में चली गयी।

21:38 (IST)22 Aug 2019
भारत ने तीन विकेट खोकर बनाए 68 रन

पहले दिन के लंच तक भारत ने तीन विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं। राहुल 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

21:15 (IST)22 Aug 2019
86 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी

केएल राहुल और रहाणे के बीच 86 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज इस साझेदारी को और बढ़ाने की कोशिश करेंगे। राहुल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:45 (IST)22 Aug 2019
24 गेंदों में सिर्फ एक रन

अजिंक्य रहाणे 24 गेंदों में सिर्फ एक रन ही बना सके हैं। रहाण प्रैक्टिस मैच के दौरान भी काफी धीमी रहे थे। रहाणे की कोशिश यहां विकेट बचाने की होगी।

20:23 (IST)22 Aug 2019
एक बड़ी साझेदारी की जरूरत

अजिंक्या रहाणे और केएल राहुल यहां से टीम के लिए एक बड़ी साझेदारी करना चाहेंगे। दोनों ही बल्लेबाजों के पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है।

20:07 (IST)22 Aug 2019
कोहली आउट

शेनॉन ग्रेबियल ने विराट कोहली के रूप में विंडीज को बड़ी सफलता दिलाई। शेनॉन ग्रेबियल की गेंद पर कोहली शरमाह ब्रुक्स को कैच थमा बैठे।

19:55 (IST)22 Aug 2019
भारत को दूसरा झटका

पुजारा एक गलत शॉट खेलकर रोच के शिकार हुए। भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। पुजारा के बाद कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं। 

19:40 (IST)22 Aug 2019
मयंक लौटे पवेलियन

25 गेंदों में राहुल और मयंक सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं। दोनों ही बल्लेबाज काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। केएल राहुल को अभी अपने पहले रन की तलाश है। इसी दौरान केमार रोच की गेंद पर मयंक अग्रवाल आउट हो गए।

19:23 (IST)22 Aug 2019
भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

19:17 (IST)22 Aug 2019
शाइ होप, कैंपबेल और हेटमायर से उम्मीदें

वेस्टइंडीज के पास शाइ होप, जॉन कैंपबेल और शिमरोन हेटमायर के रूप में तीन प्रतिभाशाली युवा हैं। भारत के खिलाफ 2016 की श्रृंखला के दौरान चेस ने पूरा दिन अश्विन को छकाया था जब वेस्ट इंडीज पारी की हार की कगार पर था। डेरेन ब्रावो 52 टेस्ट में 3500 रन बना चुके हैं।

19:07 (IST)22 Aug 2019
रहाणे-विहारी टीम में, रोहित को जगह नहीं

हार्दिक पंड्या उपलब्ध होते तो कोहली ऐसी स्थिति में हनुमा विहारी या अजिंक्य रहाणे में से एक को बाहर रख सकते थे। वैसे टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए वह अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरे हैं।

19:03 (IST)22 Aug 2019
विंडीज ने जीता टॉस

स्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के समय कहा कि वह बल्लेबाजी करना चाहते थे।