ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में गुरुवार को भारत और यूएई के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में भारत ने जीत दर्ज कर ली है। भारत ने यूएई को करीब 10 ओवर रहते 9 विकेट के अंतर से आसानी से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, पवन नेगी, युवराज सिंह ने भी एक-एक विकेट चटकाया। यूएई के दो बल्लेबाज रन लेते समय रन आॉउट हो गए।

82 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। कुछ समय क्रीज पर बिताने के बाद रोहित शर्मा ने बल्ले से रन बरसाने शुरू किए। रोहित ने 28 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। रोहित के जाने के बाद युवराज सिंह खेलने आए और उन्होंने भी 14 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया। रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन आज लय में नहीं दिखे और 20 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा को दिया गया। भारत का अगला मुकाबला फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ है।

लाइव स्‍कोर जानने के लिए यहां कल‍िक करें 

Asia Cup Live Updates

भारत ने यूएई को दी मात

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/1

जीतने के लिए 10 रन चाहिए

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72/1

इस ओवर युवराज के बल्ले एक छक्का और एक चौका

8 ओवर की बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 62 रन

धवन ने लगाया चौका

युवराज ने लगाया चौका

7 ओवर की बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 47 रन

6 ओवर की बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 43 रन

युवराज आये हैं क्रीज पर

रोहित आउट

इस ओवर में दो चौके

5 ओवर की बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट 35 रन

1 रन

नो बॉल, फ्री हिट

ओवर की दूसरा चौका, यह भी रोहित के बल्ले से

शर्मा के बल्ले से एक और चौका

4 ओवर की बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट 24 रन

शर्मा के बल्ले से एक और चौका

शर्मा ने जड़ा छक्का

रोहित और धवन भारतीय टीम के ओपनर हैं।

3 ओवर की बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट 8 रन

इस ओवर की पांच गेंदों पर अब तक कोई रन नहीं

शिखर धवन के कैच आउट के लिए जोरदार अपील, अंपायर ने की नामंजूर

2 ओवर की बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट 7 रन

1 ओवर की बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट 5 रन

भारत की पारी शुरू

यूएई की पारी खत्म, स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 81 रन

यूएई का नौवा विकेट गिरा, धोनी ने किया रन आउट

यूएई का आठवां विकेट गिरा, भुवनेश्वर के मिली सफलता

यूएई की पारी का आखिरी ओवर शुरू

19 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 80 रन 

इस ओवर में नौ रन खर्च

यूएई की तरफ से पहला छक्का, बुमराह के हाथों में है गैंद

18 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 71 रन 

रन की अपील, थर्ड अंपायर ने की नामंजूर

युवराज करा रहे हैं ओवर

17 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 66 रन 

यूएई को सातवां विकेट गिरा

पवन नेगी के हाथों में गेद

16 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 63 रन 

यूएई का छठा विकेट गिरा

युवराज की गेंद पर यूएई ने जड़ा चौका

15 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 57 रन 

14 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 55 रन 

नॉट आउट

हरभजन के हाथों में गेंद, स्टंप की अपील

यूएई को पांचवा विकेट गिरा,

13 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन 

पवन नेगी ने लिया चौथा विकेट , हरबजन ने पकड़ी कैच

12 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 44 रन 

अंपायर ने अपील नामजूर की, नॉट आउट

स्टंप की अपील, थर्ड अंपायर की  तरफ इशारा

हरभजन के हाथों में है गेंद, ओवर की पहली तीन गेंदों पर 1 रन

11 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन 

10 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 32 रन 

पहली तीन गेंदों पर छह रन

9 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 25 रन 

यूएई को तीसरा विकेट गिरा, पांड्या के खाते में विकेट

हार्दिक पांड्या फेंक रहे हैं 10वां ओवर

8 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन 

मेडन ओवर

हरभजन करा रहे हैं गेंदबाजी

7 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन 

ओवर की पहली तीन गेंदों पर एक रन

 हार्दिक पांड्या के हाथों में है गेंद

6 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन 

ओवर की आखिरी गेंद, इस ओवर में अब तक सात रन खर्च

अब तक मैच में यूएई ने तीन चौके जड़े हैं और तीनों विकेट के पीछ से सीमा रेखा के पार गये हैं।

यूएई ने जड़ा चौका

5 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 14 रन 

भुवनेश्वर के हाथों में है गेंद

पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर रैना ने छोड़ा कैच, चौका

4 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 7 रन 

बुमराह ने लिया दूसरा विकेट

3 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन 

तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने लिया मैच का पहले विकेट

दूसरे ओवर के बाद यूएई का स्कोर 1 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर

ओवर की पहली पांच गेंदों में केवल एक रन

स्वप्निल पाटिल खेल रहे हैं यूएई की तरफ से

पहले ओवर के बाद यूएई का स्कोर 1 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर

भुवनेश्वर ने फेंकी मैच की पहली गेंद

बस कुछ पलों में शुरू होगा मैच

-यूएई ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी करने का किया फैसला