भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। कोलंबो में शुक्रवार (2 अगस्त) को 231 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 230 रन पर आउट हो गई। अब इस मैच को लेकर सवाल उठने लगा है कि टाई मैच के बाद सुपर ओवर क्यों नहीं हुआ? ऐसा नहीं है कि वनडे में टाई मैच के बाद सुपर ओवर कराने का नियम नहीं है।

दिसंबर 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के प्लेइंग कंडिशन में 2023 में बदलाव हुआ था। इसमें कहा गया था कि वनडे मैच टाई होने पर विजेता के फैसले के लिए सुपर ओवर होगा। भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर न होने पर सवाल उठने लगा है कि क्या मैच ऑफिशियल्स से चूक हुई।

क्या सीरीज के लिए प्लेइंग कंडिशन में संशोधन हुआ

यह पता नहीं चल सका है कि मौजूदा तीन मैचों की सीरीज के लिए क्या प्लेइंग कंडिशन में संशोधन किया गया? प्लेइंग कंडिशन में दोनों टीमों की सहमति से बदलाव हो सकता है। क्या मैच ऑफिशियल्स मैच रेफरी रंजन मदुगले और मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और रविंद्र विमलसिरी ने वास्तव में रूलबुक की अनदेखी की है।

क्या आईसीसी का नियम

आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन 16.3.1.1 के अनुसार, “यदि दोनों पारियों के पूरा होने के बाद टीमों के स्कोर बराबर हैं ,तो सुपर ओवर होगा। यदि सुपर ओवर भी टाई रहता है, तो तब तक बाद के सुपर ओवर खेले जाएंगे जब तक कि कोई विजेता न मिल जाए। यदि विजेता तय करने के लिए सुपर ओवर नहीं होता है तो मैच टाई होगा।”