भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका की पेस बैटरी डाउन हो गई है। दो और तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैचों से बाहर हो गए हैं। मथीशा पथिराना को कंधे में परेशानी और दिलशान मदुशंका को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। श्रीलंका को दुष्मंथा चमीरा के भी सेवाएं नहीं मिलनी हैं, जो बीमारी के कारण बाहर हैं। इसके अलावा नुवान तुषारा के अंगूठे में फ्रैक्चर है। ये दोनों खिलाड़ी टी20 में भी नहीं खेले थे।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडा ने जानकारी दी है कि फिलहाल श्रीलंका ने अनकैप्ड दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को टीम में शामिल किया है। टीम गुरुवार को बाद में एक और तेज गेंदबाज को शामिल करने की भी घोषणा करेगी। महिंदा हालंगोडा ने कहा, “मथीशा के कंधे में चोट लगी है। यह वही समस्या है जो पिछले साल विश्व कप के दौरान उनके सामने आई थी। इसलिए उन्होंने इसे जोखिम में न डालने का फैसला किया है।”

मदुशंका को ट्रेनिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई

पथिराना को पल्लीकेले में तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। उस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंक पाए थे। वह मैदान से बाहर चले गए थे। इस बीच मदुशंका को ट्रेनिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई। उन्होंने टी20 सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला था। पथिराना और मदुशंका दोनों के शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग 11 में होने की संभावना थी। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में अपने पिछले 10 मैच गंवाए हैं।

भारत-श्रीलंका के बीच कोलंबो में 3 मैचों की वनडे सीरीज

भारत-श्रीलंका के बीच कोलंबो में 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा मैच 4 और तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते दिखाई देंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद वह पहली बार मैदान पर उतरेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे/रियान पराग, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका (चोटिल), मथीशा पथिराना (चोटिल), असिथा फर्नांडो।