एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया से सामने श्रीलंका का इतना बुरा हाल होगा इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की थी। इस मुकाबले से पहले कहा जा रहा था कि फाइनल मैच में भारत को श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारतीय गेंदबाजों ने इस टीम के इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया। इस मैच में श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन पर 15.2 ओवर में आउट हो गई और वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत के खिलाफ यह किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी रहा। इस मैच में श्रीलंका के सभी विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए और स्पिनर को तो एक भी ओवर फेंकने का मौका तक नहीं मिला।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए सभी 10 विकेट
एशिया कप फाइनल में ऐसा पहली बार हुआ जब श्रीलंका के खिलाफ सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए। इस मैच में विकेट लेने की शुरुआत बुमराह ने की थी, लेकिन इसके बाद मो. सिराज ने श्रीलंका पर कहर बरपा दिया और एक ओवर में 4 विकेट लेते हुए कुल 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद बचा हुआ काम हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेकर पूरा कर दिया। इस मैच में सिराज 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि बुमराह ने 5 ओवर में 23 रन देकर एक सफलता हासिल की। वहीं हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए।
श्रीलंका के 5 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
इस मैच में श्रीलंका की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज कुसल मेंडिस रहे जिन्होंने 17 रन बनाए जबकि दुसान हेमंथा ने 13 रन की पारी खेली। टीम के 5 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए जिसमें कुसल परेरा, सधीरा समाराविक्रमा, चरिथ असलंका, कप्तान दसुन शनाका और मतीशा पथिराना शामिल रहे। इस टीम के लिए पथुम निसानका ने दो रन, धनंजय डिसिल्वा ने 4 रन जबकि प्रमोद मधुशान ने एक रन की पारी खेली।