भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। टीम ने श्रीलंका के 263 के लक्ष्य को मात्र 36.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। जिसके बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

युवा खिलाड़ियों से लैस इस टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा फैंस शास्त्री 11 vs द्रविड़ 11 मैच की मांग भी कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि जिस तरह यह युवा टीम खेल रही है। ये रवि शास्त्री की टीम को हरा सकती है।

एक यूजर ने लिखा “अब तो एक मैच करा ही लो और जो जीतेगा वही भारतीय टीम का अगला कोच होगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा ‘हमें ये श्रीलंका दौरा नहीं देखना, आप शास्त्री 11 vs द्रविड़ 11 कराओ वो ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा।”

कुछ लोग रवि शास्त्री को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा शास्त्री की द्रविड़ से तुलना ठीक वैसी ही है, जैसे इसुरु उदाना की जसप्रीत बुमराह से। बता दें इस वक्त भारत की दो टीमें अलग-अलग दौरे पर हैं। द्रविड़ की कोचिंग वाली युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया, श्रीलंका दौरे पर है, तो वहीं रवि शास्त्री की कोचिंग वाली टीम इंडिया, इंग्लैंड दौरे पर है।

फिलहाल इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होनी है, मगर उससे पहले श्रीलंका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की युवा खिलाड़ियों वाली टीम ने जीत दर्ज की है।