भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच का मंगलवार (31 जुलाई) को अंत नाटकीय तरीके से हुआ। मैच सुपर ओवर में पहुंचा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय क्रिकेट में नए युग (गंभीर-सूर्यकुमार) की शुरुआत ‘लंका दहन’ के साथ हुई। रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन 19वें और 20वें ओवर में दोनों ने शानदार गेंदबाजी की। 12 गेंद पर 9 रन नहीं बनने दिए। फिर सुपर ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की।

श्रीलंका को भारत के खिलाफ आखिरी 30 गेंदों पर 30 रन की जरूरत थी और 9 विकेट बचे थे। इसके बाद भी श्रीलंका की टीम जीत नहीं दर्ज कर पाई। श्रीलंका को आखिरी 2 ओवर में 9 रन चाहिए थे। 18 ओवर में उसका स्कोर 4 विकेट पर 129 रन था। इसके बाद रिंकू सिंह ने 19 वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 2 विकेट लिए। इसके बाद 20वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 2 विकेट लिए और 5 रन दिए। मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में पहुंचा।

सुपर ओवर में वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी

सूर्यकुमार ने सुपर ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर को चुना। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और उनके शीर्ष स्कोरर कुसल परेरा और कुसल मेंडिस बल्लेबाजी के लिए उतरे। सुंदर ने मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उन्होंने सुपर ओवर की शुरुआत वाइड से की। अगली गेंद पर सिंगल दिया। सुंदर ने दूसरी गेंद थोड़ी धीमी और शॉर्ट ऑफ लेंथ की थी, परेरा ने पुल करने की और गेंद को सीधे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर मारा जहां रवि बिश्नोई ने कैच लपका।

श्रीलंका सिर्फ 2 रन पर आउट

नए खिलाड़ी पथुम निसांका पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। सुंदर ने फुल लेंथ गेंद की, जिसे निसांका ने स्लॉग स्वीप करके डीप मिड-विकेट पर रिंकू के हाथों में पहुंचा दिया। श्रीलंका सिर्फ 2 रन पर आउट हो गई। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे। सूर्यकुमार ने महेश तीक्ष्णा की पहली गेंद को फाइन लेग फेन की ओर स्वीप किया और भारत ने सुपर ओवर और टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली।