India vs Sri Lanka, IND vs SL 3rd R. Premadasa International Cricket Stadium, Colombo Pitch Report And Weather Forecast: भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच बुधवार (6 अगस्त) को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की टीम के लिए यह करो या मरो का मैच होगा। सीरीज बचाने के लिए भारत का यह मैच जीतना जरूरी है। यह मैच शायद ही बारिश से प्रभावित हो। पहले दो वनडे पर भी बारिश का साया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भारतीय टीम चाहेगी की पहले दो वनडे की तरह ही मौसम रहे।
कोलंबो की पिच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास निश्चित रूप से बढ़त होगा। कोलंबो की पिच बाद में स्लो होती जाती है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं होता। ऐसे में टॉस भी काफी अहम होगा। पहले दोनों वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीता है। लो स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। 240-250 का स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित होगा।
कोलंबो में तीसरे वनडे के दौरान कैसा रहेगा मौसम
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले निर्णायक मैच के दौरान कोलंबो में बादल छाए रहेंगे। 18 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। रात में 26 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना है। आर्द्रता (Humidity) का स्तर 80 से 87 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है, जबकि हवाएं 10 से 15 किमी/घंटे की गति से चलेंगी।
कोलंबो में तीसरे वनडे के दौरान कैसी रहेगी पिच
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे में टॉस की भूमिका अहम होगी। टॉस जीतने वाली पहले बल्लेबाजी करेगी। वह 260-270 तक पहुंचना चाहेगी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए स्लो पिच काफी मुश्किल पैदा करेगी। स्पिनर्स को खेलना आसान नहीं होगा। पिछले दो मैच में श्रीलंका के स्पिनर्स के सामने भारतीय मिडिल ऑर्डर बेबस दिखा है।
