भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में रविवार (4 अगस्त) को दूसरे वनडे के दौरान डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) विवादों में घिर गया है। पहला मैच टाई रहने के बाद श्रीलंका ने 32 रन से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंकाई स्पिनर जेफ्री वांडरर्से ने 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए और भारत को 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.2 ओवर में 208 रनों पर आउट हो गया। मामला विराट कोहली से जुड़े एक विवादास्पद डीआरएस कॉल का है।
विराट कोहली नॉट आउट देने पर श्रीलंकाई खेमा निराश दिखा। भारत की पारी के 15वें ओवर में अकिला धनंजय ने एक ऑफ-ब्रेक गेंद फेंकी, जो तेजी से घूमी और गेंद कोहली के बल्ले के करीब थी और पैड पर लगी। ऑन-फील्ड अंपायर ने एलबीडब्लू करार दिया। कोहली ने रिव्यू का विकल्प चुना। अल्ट्राएज तकनीक ने बल्ले के पास स्पाइक का संकेत दिया। इसके कारण टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने निर्णय को पलट दिया। कोहली के चेहरे राहत के भाव स्पष्ट थे। वे फैसला पलटने के बाद मुस्कुराए।
श्रीलंकाई खिलाड़ियों को टीवी अंपायर का निर्णय पसंद नहीं आया
श्रीलंकाई खिलाड़ियों को टीवी अंपायर का निर्णय पसंद नहीं आया। विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने अपना हेलमेट जमीन पर फेंककर अपनी निराशा व्यक्त की। कप्तान चरित असलांका ने मैदानी अंपायर रविंद्र विमलसिरी को अपनी नाराजगी व्यक्त की। श्रीलंकाई कोच सनथ जयसूर्या भी ड्रेसिंग रूम से नीचे आए और रिजर्व अंपायर से निर्णय पर चर्चा की।
कोहली-जयसूर्या की बातचीत
जीवनदान मिलने के बावजूद, कोहली की पारी ज्यादा देर तक नहीं चली। चार ओवर बाद, वांडरर्से ने कोहली को फ्लिपर पर आउट किया। हालांकि, कोहली ने फिर रिव्यू लेने पर विचार किया, लेकिन उनके साथी अक्षर पटेल ने उन्हें मना कर दिया। इसके परिणामस्वरूप कोहली को मैदान छोड़ना पड़ा। जब कोहली मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए श्रीलंकाई टीम के पास पहुंचे, तो जयसूर्या ने उन्हें रोककर बातचीत की। बातचीत सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त हुई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के कंधे थपथपाए। भारत अब बुधवार (7 अगस्च) को कोलंबो में होने वाले तीसरे वनडे में करो या मरो की स्थिति में होगा। उसे सीरीज बराबर करने के लिए जीत की आवश्यकता है।