साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में सात विकेट से जीत दर्ज करके टीम इंडिया के विजयी अभियान को रोक दिया। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इतिहास रचने से चूक गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आठ महीने बाद टीम इंडिया को टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले भारत ने 27 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 12वीं जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान और रोमानिया के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अफगानिस्तान लगातार 12 मैच जीतने वाली पहली टीम थी। उसने यह करनामा फरवरी 2018 से सितंबर 2019 के बीच किया। वहीं रोमानिया ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2012 के बीच लगातार 12 जीत दर्ज की।

भारत के शानदार प्रदर्शन की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले से हुई थी। इससे पहले टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में विफल रही। इसके बाद टीम ने टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। 3 नवंबर 2021 से 9 जून 2022 के बीच लगातार 12 टी-20 मैच जीते।

रोहित शर्मा को मिली कप्तानी- पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली कप्तानी से हट गए और रोहित शर्मा को टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी मिली। ओपनर बल्लेबाज की अगुवाई में मैन इन ब्लू ने तीन टीमों का क्लीन स्वीप किया। टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को घरेलू सीरीज में 3-0 से हराया।

अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पंत कर रहे कप्तानी- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया। टीम की अगुवाई केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई, लेकिन पहले टी-20 के ठीक एक दिन पहले चोटिल हो गए और सीरीज से बाहर हो गए। इसके बद ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया।