इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 में भारत को फेवर करने का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया हो या पॉडकास्ट वॉन ने जोर देकर कहा था कि ‘पूरा टूर्नामेंट भारत के लिए बनाया गया। आईसीसी को थोड़ा निष्पक्ष होना चाहिए। हालांकि, शनिवार को बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर ने मेन इन ब्लू की जमकर तारीफ की।

वॉन ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि अगर दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत दूसरा टी20 विश्व खिताब जीतने में सफल होता है, तो वे ट्रॉफी की झड़ी लगा देंगे। आने वाले सालों में और खिताब अपने नाम करेंगे। भारत को आईसीसी खिताब जीते हुए 11 साल हो चुके हैं। आखिरी बार टीम 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

माइकल वॉन ने क्या कहा?

माइकल वॉन ने कहा, ” मुझे लगता है कि अगर भारत आज जीतता है तो वो ट्रॉफी जीतने की झड़ी लगा देंगे… इस टीम में काफी क्वालिटी खिलाड़ी हैं… उन्हें ट्रॉफी जीते हुए 10 साल हो गए हैं और यह जीत अगले कुछ वर्षों में कई ट्रॉफी जीतने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है…।” वॉन ने वर्ल्ड कप मैचों के शेड्यूल के लिए आईसीसी की आलोचना की थी उस पर अन्य टीमों की अपेक्षा भारत को तरजीह देने का आरोप लगाया।

वॉन ने क्या कहा था?

वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा, ” वाकई यह उनका टूर्नामेंट है। वे जब चाहें तब खेल सकते हैं। उन्हें पता होता है कि उनका सेमीफाइनल कहां होगा। वे हर मैच सुबह खेले, ताकि लोग रात में भारत में टीवी पर उन्हें देख सकें। मैं यह समझता हूं। मैं यह बात समझता हूं कि क्रिकेट की दुनिया में पैसा एक बड़ी भूमिका निभाता है। मैं द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की बात समझता हूं, लेकिन जब आप विश्व कप में उतरते हैं, तो आईसीसी को निष्पक्ष होना चाहिए। भारत को अस लिए तवज्जों नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि वे पैसे लाते हैं।”