भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए 29 जून का दिन काफी अहम है। महज 12 महीने के अंतराल में रोहित शर्मा तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में भारत की कप्तानी करेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत टी20 वर्ल्ड का फाइनल बारबाडोस में खेलेगा। भारतीय फैंस एक फिर देश को वर्ल्ड चैंपियन बनता देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को भी रोहित शर्मा से उम्मीदें हैं। उन्हें लगता है कि रोहित फिर से हार नहीं सकते।
एक साल में तीसरा फाइनल
भारत ने जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। छह महीने पहले नवंबर में भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था। गांगुली के मुताबिक रोहित एक और हार बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। सौरव गांगुली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत छह महीने में दो वर्ल्ड कप फाइनल हारेगा। अगर उसकी कप्तानी में भारत फिर हारा तो वह बारबाडोस के समंदर में कूद जाएगा।’
भारत है टूर्नामेंट की बेस्ट टीम
गांगुली ने आगे कहा, ‘रोहित टीम को बहुत अच्छी तरफ संभाला है, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, मैं चाहता हूं कि यह ऐसा ही रहे। भारत इस बार सही तरफ मैच खत्म करे। उन्हें आजादी से खेलना चाहिए। वह टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहता हूं वह जीते। उन्हें थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होगी। बड़े टूर्नामेंट्स में ऐसा चाहिए होता है।’
रोहित शर्मा हैं शानदार कप्तान
सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा यह खिलाड़ी पांच आईपीएल ट्रॉफी जीत चुका है। उन्होंने कहा, ‘रोहित ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती है। यह बहुत बड़ी बात है। आईपीएल जीतना बहुत मुश्किल है। मुझे गलत मत समझिए। मैं यह नहीं कहा रहा हूं कि आईपीएल इंटरनेशनल क्रिकेट से बेहतर है। आईपीएल में आपको 16-17 मैच जीतने पड़ते हैं वर्ल्ड कप में आप 8-9 मैच जीतकर टूर्नामेंट जीत जाते हैं। वर्ल्ड कप जीतना ज्यादा बड़ी बात है। मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा ऐसा करें।’