साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 51 रनों से हरा दिया। सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। सीरीज का तीसरा मैच रविवार (14 नवंबर) को धर्मशाला में खेला जाएगा। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार (11 दिसंबर) को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

IND vs SA 2nd T20I LIVE Cricket Streaming: Watch Here

साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 90 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए। अर्शदीप ने 13 गेंदों का ओवर भी किया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही और वह 19.1 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। केवल तिलक वर्मा ही थोड़ा बहुत संघर्ष दिखा पाए।

Match Ended

South Africa in India, 5 T20I Series, 2025

India 
162 (19.1)

vs

South Africa  
213/4 (20.0)

Match Ended ( Day – 2nd T20I )
South Africa beat India by 51 runs

साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों पर 90 रन बनाए। डोनोवन फरेरा 30 और डेविड मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। एडेन मार्कराम 29 और डेवाल्ड ब्रेविस 14 रन बनाकर आउट हुए। रीजा हेंड्रिक्स ने 8 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिए। डिकॉक को जितेश शर्मा ने रन आउट किया।भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए। साउथ अफ्रीका की टीम में रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे और बार्टमैन को मौका दिया।

भारत के लिए तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 62 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 17 गेंदों पर 27 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 21 और हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर 20 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 17, सूर्यकुमार यादव ने 5, अर्शदीप सिंह ने 4 और शिवम दुबे ने 1 रन बनाए। शुभमन गिल और वरुण चक्रवर्ती खाता नहीं खोले पाए। जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए ओटनील बार्टमैन ने 4 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और लुथो सिमपाला ने 2-2 विकेट लिए।

Live Updates
18:39 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी नगिडी, ओटनील बार्टमैन।

18:34 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Live Cricket Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिमव दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

18:33 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Live Cricket Score: भारत ने टॉस जीता

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करेगी। ओस की इस मैच में बड़ी भूमिका हो सकती है।

18:14 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: कुछ देर में होगा टॉस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के लिए अब कुछ ही देर में यानी शाम 6.00 बजे टॉस किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है।

18:08 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फायदेमंद

न्यू चंडीगढ़ में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फायदेमंद हो सकता है। इस मैदान पर पहले खेलने वाली टीमों को ही रिकॉर्ड के मुताबिक ज्यादा जीत मिली है। बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को ज्यादा बार हार का सामना करना पड़ा है।

17:46 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: चंडीगढ़ में कैसा रहेगा मौसम

न्यू चंडीगढ़ में मौसम अच्छा रहेगा और जैसे-जैसे शाम होगी तापमान कम होकर ठंडा हो जाएगा जिससे खिलाड़ियों और फैंस के लिए माहौल सुहाना हो जाएगा। रात में ओस मैदान पर रहेंगे. जिससे टॉस भी अहम हो जाएगा।

17:18 (IST) 11 Dec 2025

यशस्वी ने बताया कौन हैं टीम इंडिया के धुरंधर और दिलदार खिलाड़ी, 35 साल के इस खिलाड़ी को बताया बाहुबली

यशस्वी जायसवाल ने बताया कि टीम इंडिया का बाहुबली कौन है तो वहीं उन्होंने इस टीम के धुरंधर और सबसे दिलदार खिलाड़ी कौन हैं उनका भी नाम लिया। …और पढ़ें
17:11 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: पहले खेलने वाली टीमों का रहा है दबदबा

न्यू चंडीगढ़ में अब तक 23 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं जबकि चेज करने वाली सिर्फ 8 टीमों को ही जीत मिली है।

16:48 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी कम नहीं

भारत को पहले मैच में आसानी से जीत मिल गई थी, लेकिन दूसरे मैच में भी ऐसा हो ये जरूरी नहीं है। साउथ अफ्रीका टीम में भी एडन मार्करम, ब्रेविस, डिकॉक, लुंगी नगीडी, मार्को यानसेन जैसे प्लेयर हैं जो अपने दम पर मैच जीत सकते हैं।

16:45 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

भारतीय टीम के कई स्टार बल्लेबाज कटक में कुछ खास नहीं कर पाए थे जिनमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल थे। इन बल्लेबाजों को थोड़ी जिम्मेदारी के साथ खेलने की जरूरत होगी, जबकि भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। दूसरे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना भी कम ही नजर आती है।

16:43 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: पलटवार की तैयारी में होगा साउथ अफ्रीका

पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में उसके सबसे कम स्कोर 74 रन पर ऑलआउट कर दिया था। दूसरे मैच में भी भारत अपनी जीत के इस लय को बनाए रखना चाहेगा। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम हार के बाद पलटवार की तैयारी में होगी।

16:39 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: भारत-साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। क्रिकेट फैंस मोबाइल पर भी मैच का मजा ले सकते हैं।

16:38 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे मैच का लाइव प्रसारण

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। दर्शन इस चैनल पर इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

16:36 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

यहां कि पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है जिसका फायदा फास्ट बॉलर्स उठा सकते हैं। लाइट्स में भी गेंद स्विंग और सीम कर सकती है ऐसे में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह विरोधी टीम पर कहर बरपा सकते हैं।

16:35 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को मिलेगा फायदा

न्यू चंडीगढ़ के मैदान पर दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। आईपीएल के मैच के दौरान देखा गया था कि ओस में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए बॉलिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है और इसका फायदा बैटिंग कर रही टीम को मिलता है।

16:20 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA: अभिषेक 100 नहीं 99 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा धमाका, टूट जाएगा किंग कोहली का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा अगर 99 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। …यहां पढ़ें
16:19 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: साउथ अफ्रीका की संभावित टीम

क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी नगिडी।

16:14 (IST) 11 Dec 2025

यह क्या बोल गईं रिवाबा? पति रविंद्र जडेजा को दी क्लीन चिट, कहा- बाकी खिलाड़ी विदेश जाकर करते हैं नशा

रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात की शिक्षा मंत्री का एक बयान अब सवालों के घेरे में आ गया है। एक भाषण के दौरान रिवाबा ने नशे को लेकर बयान देते हुए अपने पति की तो तारीफ कर दी, लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर सवालिया निशान लगा दिए। …पूरी जानकारी
16:14 (IST) 11 Dec 2025

युवराज सिंह की डांट से ब्रायन लारा की क्लास तक, क्यों इतना ‘जानलेवा’ है अभिषेक शर्मा का स्टाइल? पिता और कोच राजकुमार का खुलासा

अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी के पीछे सिर्फ टैलेंट नहीं, बल्कि युवराज सिंह की डांट, ब्रायन लारा की मास्टरक्लास और पिता की वर्षों की ट्रेनिंग भी शामिल है। पिता और कोच राजकुमार शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यह स्टाइल कैसे बना। …अधिक जानकारी
16:02 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: संजू को करना होगा इंतजार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया था। हालांकि दूसरे मैच में उन्हें मौका मिले इसकी संभावना कम ही नजर आती है।

15:46 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिमव दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

15:22 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: खत्म नहीं हो रही है कप्तान सूर्यकुमार यादव की समस्या

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला इन दिनों लगातार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खामोश चल रहा है। पहले मुकाबले में भी वो रिदम में नहींं दिखे। कप्तान से भी बड़ी पारी की उम्मीद सबको रहेगी।

15:19 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: शुभमन गिल से किया था निराश

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में समस्या हुई थी और वो वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि टी20 में उन्होंने वापसी कर ली, लेकिन पहले मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। गिल के अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

15:18 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा पहला इंटरनेशनल मैच

मुल्लांपुर में आईपीएल के मैच तो खेले जा चुके हैं, लेकिन यहां पर कोई इंटरनेशनल मुकाबला पहली बार खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

15:16 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

भारत ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसके बाद दूसरे मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह की बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है। भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है जिसमें गेंदबाजी विकल्प की भी कोई कमी नहीं है।

15:13 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: हार्दिक ने खेली थी भारत के लिए सबसे बड़ी पारी

भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने सबसे तगड़ी पारी खेली थी और उन्होंने 28 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों के साथ नाबाद 59 रन बनाए थे जबकि एक विकेट भी हासिल किया था।

15:11 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: साउथ अफ्रीका ने बनाया था सबसे कम स्कोर

भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया था और ये टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 74 रन के स्कोर पर ही सिमट गई थी। साउथ अफ्रीका का ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर था।

15:10 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: दूसरे टी20 मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लूथो सिपाम्ला, लुंगी नगिडी, रीजा हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, टोनी डीजॉर्जी, ओटनील बार्टमैन, क्वेना मफाका।

15:08 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: दूसरे टी20 टीम के लिए भारत की टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

15:07 (IST) 11 Dec 2025

IND vs SA 2nd T20I Match Today: भारत को पहले मैच में मिली थी 101 रन से जीत

भारत को पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन से बड़ी जीत मिली थी और टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत जीत से करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।