India vs South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार (30 नवंबर) को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 17 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। जवाब में मेहमान अफ्रीकी टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं हर्षित राणा को 3 विकेट मिले और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके। आखिरी विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट अपने नाम किया।
South Africa in India, 3 ODI Series, 2025
India
349/8 (50.0)
South Africa
332 (49.2)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat South Africa by 17 runs
इससे पहले बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 52वां शतक जड़ा। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े। भारत के लिए विराट कोहली ने 135 रन बनाए। केएल राहुल ने 60 और रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने अंत में 20 गेंद पर 32 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 18,वाशिंगटन सुंदर ने 13 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 8 रन बनाए। अर्शदीप सिंह खाता भी नहीं खोल पाए। हर्षित राणा 3 और कुलदीप यादव बगैर खाता खोले नाबाद रहे।
IND vs SA: विराट कोहली की 135 रन की पारी में बने 5 बड़े रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश ओटनिल बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए थे। टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम ने संभाली। भारत की प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला था जिसका दोनों बखूबी फायदा नहीं उठा पाए। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा।
14, 13, 5…, वैभव सूर्यवंशी का फ्लाप शो जारी, बिहार के लिए नहीं दिखा पा रहे इंडिया ए वाला जलवा
LIVE Cricket Score: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs SA ODI LIVE Score: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के हाथों में है। भारत की प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला। ऋषभ पंत प्लेइंग 11 से बाहर हैं।
India vs South Africa 1st ODI LIVE Score: क्या ऋतुराज गायकवाड़ को मिलेगा मौका?
शुभमन गिल की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर के विकल्प हैं। ऋतुराज को शायद ही मौका मिले। यशस्वी ओपनिंग करते दिख सकते हैं।
शमी-आकाशदीप बेहाल, अभिषेक ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा, युवराज-रोहित की बराबरी की, पंजाब ने ठोके 300 से ज्यादा रन
रांची में खत्म होगा रोहित और कोहली का 291 दिनों का इंतजार, क्या पंत को मिलेगा 16 महीने बाद मौका?
16 छक्के और 8 चौके, 284 का स्ट्राइक रेट, अभिषेक शर्मा का यह रूप देख थर्रा जाएगा साउथ अफ्रीका
IND vs SA ODI LIVE Score: घर पर भारत का दमदार रिकॉर्ड
2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने घर पर 10 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से नौ में जीत हासिल की है। उन्हें सिर्फ 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।
India vs South Africa 1st ODI LIVE Score: डिकॉक का शानदार रिकॉर्ड
हाल ही में संन्यास से वापस लौटने वाले क्विंटन डिकॉक ने वनडे में भारत के खिलाफ छह शतक और एक अर्धशतक लगाया है।
LIVE Cricket Score: साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्कराम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
IND vs SA ODI LIVE Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
India vs South Africa 1st ODI LIVE Score: रोहित शर्मा के पास बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका
रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ दो छक्कों की जरूरत है।
India vs South Africa LIVE Cricket Score: भारत में 10 महीने बाद खेलते दिखेंगे रोहित-विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली 10 महीने बाद भारत में खेलते दिखेंगे। इससे पहले दोनों फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में घरेलू सरजमीं पर खेले थे।
IND vs SA 1st ODI LIVE Score: केएल राहुल कप्तान
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तानी करते दिखेंगे। इसके अलावा भारत की वनडे टीम में रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को मौका मिला है।
IND vs SA LIVE Score: साउथ अफ्रीक का स्क्वाड
एडेन मार्कराम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, रुबिन हरमन, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जोरजी, प्रेनेलन सुब्रायन।
India vs South Africa LIVE Cricket Scorecard: भारत का स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव।
नमस्कार!
नमस्कार! भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच और खेल जगत से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ जुड़े रहें।
