साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया। चहल से आगे निकलने के लिए उन्हें 5 विकेट चाहिए।

गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन चहल, भुवनेश्वर और बुमराह से बेहतर है। अर्शदीप सिंह ने 2022 में टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने केवल 59 मैच खेले हैं। उनका स्ट्राइक रेट तीनों गेंदबाज से काफी बेहतर है। हालांकि, औसत के मामले में वह जसप्रीत बुमराह से पीछे हैं। इकॉनमी उनकी सबसे खराब है।

अर्शदीप सिंह ने केवल 59 पारियों में लिए 92 विकेट

अर्शदीप सिंह ने 59 मैच की 59 पारी में 92 विकेट लिए हैं। चहल के 80 मैच की 79 पारी में 96 विकेट हैं। भुवनेश्वर के 87 मैच की 86 पारी में 90 विकेट हैं। जसप्रीत बुमराह के 70 मैच 69 पारी में 89 विकेट हैं। हार्दिक पंड्या के 108 मैच की 96 पारी में 88 विकेट हैं। अर्शदीप ने गेंद भी कम की है। उन्होंने सिर्फ 1222 गेंद फेंकी हैं।

IND vs SA: तिलक वर्मा ने जमाया करियर का पहला टी20 शतक, तोड़ा सुरेश रैना का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

खिलाड़ीसालमैचपारीगेंदओवरमेडनरनविकेटबेस्ट बॉलिंग इनिंगऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेटपारी में 4 विकेटपारी में 5 विकेट
युजवेंद्र चहल2016-20238079176429422409966/2525.098.1918.3721
अर्शदीप सिंह2022-202459591222203.421700924/918.478.3413.282
भुवनेश्वर कुमार2012-202287861791298.3102079905/423.16.9619.932
जसप्रीत बुमराह2016-202470691509251.3121579893/717.746.2716.95
हार्दिक पंड्या2016-2024108961721286.532362884/1626.848.2319.553