टीम इंडिया में तीन साल बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में उन्होंने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने इस अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा ठोक दिया है। इससे अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मैन इन ब्लू का नेत्तृत्व कर रहे ऋषभ पंत की परेशानी बढ़ सकती है। बाएं हाथ बल्लेबाज जूझता दिखाई दे रहा है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी ऐसा ही लगता है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर स्टेन ने कहा, “पंत को इस सीरीज में अबतक चार मौके मिले हैं और वह एक ही गलती करते दिख रहे हैं। आप यह भी कह सकते हैं कि अच्छे खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखते हैं…लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। डीके (दिनेश कार्तिक) ने हर बार दिखाया है कि वह किस क्लास के खिलाड़ी हैं।”
स्टेन ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो आप एक ऐसे व्यक्ति को चुनते हैं जो आपको विश्व कप जीता सकता है। यदि वह (पंत) खराब दौर से गुजर रहे हैं, तो आप उनको (कार्तिक) को चुनें। टीम का चुनाव प्रतिष्ठा पर होगा, लेकिन डीके शानदार फॉर्म में हैं और अगर वह यह प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह विश्व कप के लिए भारत टीम में होंगे।”
स्टेन ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कार्तिक की 27 गेंदों में 55 रन की पारी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “डीके शानदार फॉर्म में हैं, ऐसा लग रहा है कि वह बेहतर और बेहतर हो रहे हैं। उनकी विकेटकीपिंग मानसिकता बहुत अच्छी है, वह खेल को बहुत अच्छे से पढ़ते हैं। वह जानते और समझते हैं कि गेंदबाज क्या करने जा रहे हैं।”
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने सीरीज में अब तक की चार पारियों में 158.6 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं। उन्होंने डेथ ओवरों में 186.7 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए हैं। वहीं पंत ने चार पारियों में सिर्फ 105.6 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए हैं।