India vs South Africa 3rd ODI Match Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने डिकॉक की शतकीय पारी के दम पर 47.5 ओवर में 270 रन बनाए और भारत ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित-विराट की फिफ्टी के दम पर 9 विकेट से मैच जीता। भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।
IND vs SA, 1st T20I Match LIVE Cricket Score: Watch Here
South Africa in India, 3 ODI Series, 2025
India
271/1 (39.5)
South Africa
270 (47.5)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat South Africa by 9 wickets
भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले खेलने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए डिकॉक ने सबसे बड़ी पारी खेली और 106 रन बनाए जबकि रियान रिकेल्टन डक पर आउट हो गए।
‘हर बार हमारा दिल टूटा…,’ पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट
कप्तान बावुमा ने 48 रन की पारी खेली। ब्रेविस ने 29 रन की पारी खेली जबकि यानसेन 17 रन पर आउट हुए। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को भी 4 सफलता मिली। अर्शदीप और जडेजा को भी एक-एक विकेट मिले।
IND vs SA: केएल राहुल के टोटके से भारत ने जीता टॉस, कैसे खत्म हुआ 20 मैचों में हार का सिलसिला?
जवाब में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। उसके बाद विराट कोहली के नाबाद 45 गेंद पर 65 रन और यशस्वी जायसवाल के नाबाद 116 रन की बदौलत भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने 39.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। भारत ने इसी के साथ घर पर पिछली 11 में से 10वीं वनडे सीरीज जीती।
IND vs SA: भारत ने 2-1 से जीती ODI सीरीज; कब से होगी टी20 श्रंखला, कितने बजे शुरू होंगे मैच?
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: कुलदीप का डबल झटका
कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका को एक ओवर में दो झटके दे दिए हैं। पहले उन्होंने ब्रेविस को आउट किया। उसके बाद यानसेन का भी विकेट उन्होंने झटका। साउथ अफ्रीका का स्कोर 236/7
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: कुलदीप ने झटका ब्रेविस का विकेट
कुलदीप यादव ने इस पारी में पहला विकेट लेते हुए भारत को छठी सफलता दिलाई। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को 29 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 234/6
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: ब्रेविस-यानसेन की अच्छी बल्लेबाजी
जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिरने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस और मार्को यानसेन सेट नजर आ रहे हैं। दोनों ने अभी तक 25 गेंद पर 29 रन की साझेदारी कर ली है। ब्रेवस 25 गेंद पर 26 और यानसेन 11 गेंद पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 228/5
IND vs SA: केएल राहुल के टोटके से भारत ने जीता टॉस, कैसे खत्म हुआ 20 मैचों में हार का सिलसिला?
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: कृष्णा ने किया डी कॉक को आउट
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए क्विंटन डी कॉक की 106 रन की पारी का अंत कर दिया है। इसी के साथ प्रोटियाज की आधी टीम पवेलियन लौटी। साउथ अफ्रीका का स्कोर 199/5
‘हर बार हमारा दिल टूटा…,’ पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके 2 विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने 29वें ओवर में 2 विकेट झटके और ब्रीट्जके के बाद एडन मार्कराम को एक रन पर आउट कर दिया।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा
साउथ अफ्रीका की टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है और मैथ्यूज ब्रिट्जके 24 रन के स्कोर पर आउट हुए। इस टीम ने 3 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 के पार
साउथ अफ्रीका का स्कोर 27 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। डिकॉक 87 रन जबकि मैथ्यूज ब्रीट्जके 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4 ओवर 1 मेडन 6 विकेट; शुभमन गिल के गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रचा इतिहास, 19 साल 17 सीजन में कभी नहीं हुआ ऐसा
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: 25 ओवर पूरे
साउथ अफ्रीका की पारी के 25 ओवर पूरे हो चुके हैं। दूसरे विकेट के लिए 113 रन की पार्टनरशिप के बाद भी क्विंटन डी कॉक शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ बावुमा के विकेट के बाद देने आए हैं मैथ्यू ब्रीट्जके जो इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म दिखा चुके हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 25 ओवर के बाद 143/2
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score:टेम्बा बावुमा आउट हुए
जडेजा ने टेम्बा बावुमा को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। बावुमा ने डिकॉक के साथ मिलकर 121 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी की थी। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर मैथ्यू ब्रीट्जके आए हैं।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार
साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में एक विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। डिकॉक अभी 62 रन जबकि बावुमा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की विकेट की तलाश जारी है।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: डीकॉक ने 42 गेंदों पर ठोका अर्धशतक
क्विंटन डिकॉक ने 42 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। साउथ अफ्रीका ने 16 ओवर में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। बावुमा के साथ उन्होंने अब तक 91 गेंदों पर 85 रन की साझेदारी कर ली है।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: खूब पिटे प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने 11वां ओवर फेंका और इस ओवर में 18 रन बने। साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में अब एक विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। डिकॉक 38 रन जबकि बावुमा 20 रन पर नाबाद हैं।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: भारत को विकेट की तलाश
भारत को पारी के पहले ही ओवर में सफलता मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया का विकेट की तलाश जारी है। साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में एक विकेट पर 42 रन बना लिए हैं।
वैभव सूर्यवंशी साल 2025 के खिलाड़ी नंबर 1, गूगल सर्च में 14 वर्षीय बल्लेबाज अव्वल; अभिषेक शर्मा से स्मृति मंधाना तक ये खिलाड़ी भी लिस्ट में
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: 6 ओवर में बने 18 रन
साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में एक विकेट पर 18 रन बना लिए हैं। बावुमा और डिकॉक पारी को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसमें काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: डिकॉक ने लगाए 2 चौके
क्विंटन डिकॉक ने चौथे ओवर में दो चौके लगाए और साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 4 ओवर में एक विकेट पर 13 रन हो गया है। डिकॉक के साथ कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: भारत की कसी गेंदबाजी
भारतीय बॉलर्स को अभी पिच से मदद मिल रही है और साउथ अफ्रीका की टीम दवाब में साफ नजर आ रही है। दूसरा ओवर हर्षित राणा ने मेडन फेंका और 2 ओवर के बाद प्रोटियाज ने एक विकेट पर सिर्फ एक रन बनाए हैं।
भारत को इस मैच में पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही दिला दी। उन्होंने ओपनर रियान रिकेल्टन को डक पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। साउथ अफ्रीका ने एक ओवर में एक विकेट पर एक रन बना लिए हैं।
विराट-कुशाग्र की पारी से इशान किशन की टीम को मिली छठी जीत; साई सुदर्शन की पारी हुई बेकार, एन जगदीशन का नहीं चला बल्ला
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, ओटनील बार्टमैन।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: तिलक वर्मा को मिला मौका
भारत की प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा को मौका दिया गया और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया जबकि साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए।
IND vs SA 3rd ODI Live Cricket Score: भारत ने टॉस जीता
भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने वनडे में लगातर 20 टॉस गंवाने के बाद टॉस जीता। वहीं केएल राहुल ने पिछले दो वनडे मैच में भी टॉस गंवाया था।
IND vs SA 3rd ODI Today Match: कुछ देर में होगा टॉस
तीसरे वनडे मुकाबले के लिए कुछ देर में यानी दोपहर 1.00 बजे टॉस किया जाएगा। इस मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
IND vs SA 3rd ODI Today Match: रबाडा, बर्गर और टोनी तीसरे वनडे से बाहर
साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है और तीसरे वनडे मैच से टीम के तीन खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और टोनी डीजॉर्जी टीम से बाहर हो गए है। बर्गर और टोनी दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे।
IND vs SA 3rd ODI Today Match: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1.30 बजे दोपहर से होगी जबकि टॉस 1.00 बजे होगा।
