India vs South Africa 1st Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में भारत को जीत के लिए 124 रन का टारगेट मिला, लेकिन ये टीम दूसरी पारी में 9 विकेट पर 93 रन ही बना पाई और 30 रन से मैच गंवा दिया। साइमन हार्मर को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में भी बैटिंग के लिए नहीं उतरे और इसका लाभ मेजबान टीम को मिला। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की जीत का क्रम जारी रहा और भारत को अपने घर में मायूसी मिली।

भारत को जीत के लिए 124 रन का कोई बड़ा टारगेट नहीं मिला था, लेकिन कोलकाता में स्पिन होती पिच पर भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाए। हालांकि आखिरी वक्त पर अक्षर पटेल ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए और भारत के हाथ से मैच निकल गया।

Match Ended

Freedom Trophy, 2025

India 
189(62.2)& 93(35.0)

vs

South Africa  
159(55.0)& 153(54.0)

Match Ended ( Day 3 – 1st Test )
South Africa beat India by 30 runs

भारत की पारी, यशस्वी डक पर आउट

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल डक पर जबकि केएल राहुल एक बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत 2 रन पर जबकि ध्रुव जुरेल ने 13 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। रविंद्र जडेजा ने 18 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ ली। वाशिंगटन सुंदर 31 रन पर पारी खेलकर आउट हो गए। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से हार्मर ने 4 जबकि यानसेन और केशव महाराज को 2-2 सफलता मिली। एडन मार्करम एक विकेट लेने में सफल रहे।

टेम्बा बावुमा ने खेली अर्धशतकीय पारी

दूसरी पारी में भारत के खिलाफ कप्तान टेम्बा बावुमा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और नाबाद 55 रन की पारी खेली। कॉर्बिन बॉश ने भी 25 रन की पारी खेली। भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए जबकि कुलदीप और सिराज ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं बुमराह और अक्षर को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे। पहली पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए थे। भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए और 30 रन की लीड ली थी। पहली पारी में साउथ अफ्रीका के लिए हार्मर ने चार, जबकि मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए थे।

Live Updates
15:07 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA: गंभीर की रणनीति, गिल की चोट और बावुमा का अर्धशतक, ये हैं भारत की हार के 5 कारण

भारतीय टीम को कोलकाता टेस्ट में में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ढाई दिन में 38 विकेट गिर हैं। ...और पढ़ें
14:48 (IST) 16 Nov 2025

WTC Points Table: भारत-साउथ अफ्रीका मैच के बाद अंकतालिका, टीम इंडिया को नुकसान; टॉप 2 में पहुंची टेम्बा बावुमा की टीम

IND vs SA: साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारत को नुकसान हुआ और अंकतालिका में टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंच गई। ...यहां पढ़ें
14:20 (IST) 16 Nov 2025
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत को 31 रन से मिली हार

भारत ने पहला टेस्ट मैच 31 रन से गंवा दिया और टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से हार्मर ने 4 जबकि यानसेन और केशव महाराज को 2-2 सफलता मिली। एडन मार्करम एक विकेट लेने में सफल रहे।

14:09 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: अक्षर पटेल आउट, भारत की उम्मीद खत्म

अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली और आउट हो गए। भारत की जीत की उम्मीद खत्म हो गई। 93 रन पर 8 विकेट गिर चुके हैं। जीत के लिए 31 रन की जरूरत है।

14:02 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: भारत का 7वां विकेट गिरा

भारत का सातवां विकेट गिरा और कुलदीप यादव एक रन बनाकर आउट हो गए। 77 रन पर 7 विकेट गिर चुके हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है।

13:53 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा

भारत का छठा विकेट सुंदर के रूप में गिरा जो 31 रन पर आउट हुए। भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। 74 रन पर 6 विकेट गिर चुके हैं। अभी भी जीत के लिए 50 रन की जरूरत है।

13:39 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: रविंद्र जडेजा आउट

रविंद्र जडेजा अच्छी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन 18 रन बनाकर वो हार्मर की गेंद पर LBW आउट हो गए। भारत ने विकेट पर 64 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अभी 60 रन की जरूरत है।

13:20 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: भारत का स्कोर 50 के पार

भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 73 रन की जरूरत है। जडेजा और सुंदर क्रीज पर हैं और जड्डू के आने के बाद भारतीय बैटिंग अप्रोच में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है।

13:08 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: पंत आउट, मुश्किल में भारत

ऋषभ पंत ने 2 रन पर अपना विकेट गंवा दिया और भारतीय टीम मुश्किल में है। 4 बल्लेबाज 34 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं। जीत के लिए 86 रन की जरूरत है, लेकिन पिच जिस तरह से बर्ताव कर रही है इस स्कोर तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण लग रहा है।

12:44 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: ध्रुव जुरेल आउट हुए

भारत ने अपना तीसरा विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में आउट किया और वो 13 रन बनाकर आउट हो गए। भारत एक बार फिर से मुश्किल में है। जीत के लिए बल्लेबाजों को मैदान पर टिकना होगा।

12:31 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: सुंदर-जुरेल की संयमित बैटिंग

यशस्वी और राहुल के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम काफी दवाब में आ गई थी, लेकिन सुंदर और जुरेल काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं और टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

12:20 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: लंच के बाद का खेल शुरू

लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है और भारत ने 2 विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल पर बड़ी जिम्मेदारी है। गिल बाहर हो चुके हैं और वो बैटिंग नहीं करेंगे।

11:35 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: भारत ने लंच तक गंवा दिेए 2 विकेट

भारत ने लंच तक 2 विकेट पर 10 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 114 रन की जरूरत है। दूसरी पारी में यशस्वी डक पर जबकि केएल राहुल एक रन पर आउट हुए। दोनों के मार्को यानसेन ने आउट किया।

11:15 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: राहुल एक रन पर आउट

केएल राहुल ने एक रन पर अपना विकेट गंवा दिया। उन्हें भी यानसेन ने आउट किया और भारत ने पहले दो विकेट सिर्फ एक रन के स्कोर पर गंवा दिया। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए ध्रुव जुरेल आए हैं।

11:08 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: यशस्वी डक पर हुए आउट

यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। यानसेन ने उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट करवा दिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए अब वाशिंगटन सुंदर आए हैं।

11:03 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA: शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से बाहर, क्या दूसरी पारी में 11 खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर पाएगा भारत? ये है नियम

IND vs SA: पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल के गर्दन में समस्या हुई थी और अब वो कोलकाता टेस्ट मैच से बाहर हो गए। ...और पढ़ें
10:54 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: भारत को जीत के लिए 124 रन का टारगेट

भारतीय टीम को जीत के लिए 124 रन का टारगेट मिला है। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 153 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में जडेजा ने 4 जबकि कुलदीप और सिराज ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं बुमराह और अक्षर को एक-एक सफलता मिली। टेम्बा बावुमा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली।

10:48 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: साउथ अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा

सिराज ने हार्मर को 7 रन पर आउट किया और भारत को 9वीं सफलता दिलाई। साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं और 123 रन की बढ़त इस टीम को मिल चुकी है।

10:33 (IST) 16 Nov 2025

IND-A vs SA-A Match LIVE Streaming: इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए दूसरे वनडे का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

India A vs South Africa A 2nd Unofficial ODI LIVE Streaming: इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स। ...पूरी जानकारी
10:27 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: टेंबा बावुमा का अर्धशतक

दूसरी पारी में कोलकाता की मुश्किल पिच पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अर्धशतक लगाया। इस टीम ने 8 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं और टीम की बढ़त अब 113 रन की हो गई है।

10:16 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: भारत को मिली 8वीं सफलता

भारत को बुमराह ने 8वीं सफलता दिलाई और उन्होंने बॉश को क्लीन बोल्ड कर दिया जिन्होंने अपनी टीम के लिए 25 रन की उपयोगी पारी खेली। इस टीम की कुल बढ़त अब 105 रन की हो गई है।

10:14 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: साउथ अफ्रीका की बढ़त 100 के पार

साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं और इस टीम की बढ़त अब 105 रन की हो गई है। बावुमा को आउट करना जरूरी है। अगर वो जम गए तो भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

09:43 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Match Today: साउथ अफ्रीका का स्कोर 104 के पार

साउथ अफ्रीका टीम ने 7 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं और इस टीम ने भारत के खिलाफ 74 रन की लीड ले ली है। तेंबा बावुमा तेज गति से रन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

09:34 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Match Today: तीसरे दिन का खेल शुरू

पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और कप्तान बावुमा और बॉश क्रीज पर मौजूद हैं। इस टीम ने 7 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं और 66 रन की लीड ले ली है।

09:25 (IST) 16 Nov 2025

IND A vs PAK A: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वैभव सूर्यवंशी का दर्द आया सामने, कहा- 200 रन भी बनाऊं तब भी पापा…

IND A vs PAK A: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वैभव मायूस नजर आए और यूएई के खिलाफ 144 रन की पारी खेलने के बाद भी बताया कि उनके पिता उनकी पारी से खुश नहीं होते। ...अधिक जानकारी
09:19 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Match Today: कुछ देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल

पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल कुछ ही देर में यानी 9.30 बजे से शुरू होगा। दिनेश कार्तिक के मुताबिक पिच अब तीसरे दिन ही पूरी तरह से बदल गई है। पहले दिन जहां तेज बॉलर्स को मदद मिल रही थी वहां अब स्पिनर्स को खेलना मुश्किल होने वाला है।

08:56 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Match Today: भारतीय बल्लेबाजों को भी होगी परेशानी

कोलकाता की पिच का मिजाज दूसरे दिन जिस तरह से बदला है उसे देखते हुए चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को भी परेशानी हो सकती है। साउथ अफ्रीका की टीम में भी दो स्पिनर हैं और वो भारतीय बैटर्स को परेशान कर सकते हैं।

08:43 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Match Today: कुलदीप यादव ने झटके थे 2 विकेट

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने खेल के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके थे। मैच के तीसरे दिन का खेल स्पिनर्स के लिहाज से काफी अहम होने वाला है।

08:15 (IST) 16 Nov 2025

IND vs SA 1st Test Match Today: दूसरे दिन सिर्फ स्पिनर्स को मिले विकेट

कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिरे और सभी विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले बुमराह दूसरे दिन खाली हाथ ही रह गए।

08:08 (IST) 16 Nov 2025

IPL 2026: अर्जुन तेंदुलकर की 4 साल से नहीं बढ़ी सैलरी, 1200 करोड़ के मालिक सचिन बेटे ने आईपीएल से की है इतनी कमाई

IPL 2026: अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2026 में लखनऊ से उसी कीमत पर जुड़े जिस कीमत पर वो मुंबई के लिए खेल रहे थे। इस खिलाड़ी की पिछले 4 साल में सैलरी नहीं बढ़ी। ...अधिक जानकारी