India vs South Africa 1st Test Match Day 2, IND VS SA Live Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन भारत ने पहली पारी में एक विकेट पर 37 रन बना लिए थे और टीम इंडिया अभी 122 रन पीछे है।
भारत की तरफ से अभी क्रीज पर केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। सुंदर को नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा गया। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। इससे पहले जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रन पर सिमट गई थी। प्रोटियाज के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 31 रन एडन मार्करम ने बनाया था। इस पारी में भारत के पास बड़ी बढ़त लेने का सुनहरा मौका है।
IND A vs UAE: वैभव सूर्यवंशी 200 दिन के बाद ऐसा गरजे की तोड़ा अभिषेक शर्मा के छक्कों का यह रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर की बराबरी की
अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, इशान किशन, ट्रेविस हेड समेत इन्हें रिटेन कर सकती है SRH; सचिन, शमी, क्लासेन की छुट्टी लगभग तय
IND vs SA 1st test Match Today: नंबर 3 पर उतरे वाशिंगटन सुंदर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन को शामिल नहीं किया गया और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया। सुंदर को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया।
IND vs SA 1st test Match Today: यशस्वी जायसवाल का नहीं चला बल्ला
पहली पारी में यशस्वी का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला और वो 27 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी को मार्को यानसेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
IND vs SA 1st test Match Today: कुलदीप यादव को मिली थी 2 सफलता
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को भी पहली पारी में 2 सफलता मिली थी जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। वहीं पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिल पाया था।
IND vs SA 1st test Match Today: मोहम्मद सिराज ने झटके 2 विकेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 2 विकेट झटके थे। उन्होंने 12 ओवर में 47 रन देकर ये सफलता हासिल की थी।
IND vs SA 1st test Match Today: साउथ अफ्रीका ने जीता था टॉस
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन टेम्बा बावुमा का ये फैसला टीम के हित में नहीं रहा था और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन एडन मार्करम ने बनाए जो 31 था।
IND vs SA 1st test Match Today: जसप्रीत बुमराह का कहर
मैच के पहले दिन कोलकाता में जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला और उनकी गेंदबाजी के आगे प्रोटियाज पस्त नजर आए। बुमराह ने 5 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रन के स्कोर पर ही निपट गई।
नमस्कार, जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। यहां हम आपको भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की हर जानकारी मुहैया करवाएंगे साथ ही खेल की अन्य खबरें भी यहां उपलब्ध हैं। भारत ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन एक विकेट पर 37 रन बना लिए थे और अभी साउथ अफ्रीका से 122 रन पीछे थी।

