India vs South Africa 1st Test Match Day 2 Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन का खेल तय समय से पहले खराब रोशनी के कारण रुक गया। दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका का स्कोर था 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का लाइव अपडेट्स यहां जानें
Freedom Trophy, 2025
India
189(62.2)& 93(35.0)
South Africa
159(55.0)& 153(54.0)
Match Ended ( Day 3 – 1st Test )
South Africa beat India by 30 runs
भारत ने पहली पारी में 30 रन की लीड ली थी। जवाब में मेहमान टीम अभी तक 63 रन की लीड ही ले पाई है और उसके सिर्फ तीन विकेट बाकी हैं। भारतीय टीम के लिए स्पिनर्स ने स्थिति मजबूत कर दी है। रविंद्र जडेजा ने 4, कुलदीप यादव ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट अभी तक अपने नाम कर लिया है।
भारतीय बल्लेबाज भी हुए फेल
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 189 रन बनाए और 30 रन की बढ़त ली थी। पहली पारी में शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होने के बाद मैदान पर नहीं उतरे। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हो गए जबकि संदुर ने 29 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान शुभमन गिल 4 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली। पंत ने 27 रन की पारी खेली और आउट हुए। ध्रुव जुरेल 14 रन पर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 27 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 16 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने 4 जबकि मार्को यानसेन ने 3 विकेट लिए।
LIVE IND vs SA 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन का खेल तय समय से पहले खराब रोशनी के कारण रुक गया। दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका का स्कोर था 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन। भारत ने पहली पारी में 30 रन की लीड ली थी। जवाब में मेहमान टीम अभी तक 63 रन की लीड ही ले पाई है और उसके सिर्फ तीन विकेट बाकी हैं। भारतीय टीम के लिए स्पिनर्स ने स्थिति मजबूत कर दी है। रविंद्र जडेजा ने 4, कुलदीप यादव ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट अभी तक अपने नाम कर लिया है।
LIVE IND vs SA 1st Test: कुलदीप ने यानसेन को किया आउट
कुलदीप यादव ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए मार्को यानसेन को आउट कर दिया है। इसी के साथ भारत को सातवीं सफलता मिली। साउथ अफ्रीका का स्कोर 91/7
LIVE IND vs SA 1st Test: अक्षर ने किया वेरेन को क्लीन बोल्ड
अक्षर पटेल ने काइल वेरेन को क्लीन बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को छठा झटका दिया है। अभी अफ्रीका की लीड महज 45 रन की है। कप्तान टेम्बा बावुमा एक छोर पर खड़े हैं। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने चार विकेट झटके थे। साउथ अफ्रीका का स्कोर 75/6
LIVE IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट
रविंद्र जडेजा ने ट्रिस्टन स्ट्रब्स को क्लीन बोल्ड कर साउथ अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। यह उनका इस पारी का चौथा विकेट है। 60 रन पर आधी प्रोटियाज टीम पवेलियन लौट चुकी है। अभी उसकी लीड महज 30 रन की है।
LIVE IND vs SA 1st Test: बावुमा-स्ट्रब्स डटे
40 के स्कोर पर चार विकेट के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर डटे हैं। दूसरी तरफ अभी तक ट्रिस्टन स्ट्रब्स ने भी उनका साथ निभाया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 22 ओवर में 60 रन हो गया है।
IND A vs PAK A: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बदलेगा समय, यूएई के खिलाफ मिली थी 148 रन से जीत; वैभव सूर्यवंशी-जितेश शर्मा पर होगी नजर
IND vs SA 1st test Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं और इस टीम की लीड 22 रन की हो चुकी है। क्रीज पर कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ ट्रिस्टन स्टब्स मौजूद हैं।
IND vs SA 1st test Live Score: जडेजा ने डी जॉर्जी को भी आउट किया
रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में टोनी डी जॉर्जी को 2 रन पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवा दिया। साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। कोलकाता की पिच पर रन बनाना मुश्किल हो रहा है।
IND vs SA 1st test Live Score: जडेजा को मिला विकेट
भारत का तीसरी सफलता रविंद्र जडेजा ने दिलाई और उन्होंने मुल्डर को 11 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों आउट करवा दिया। इस टीम का स्कोर 3 विकेट पर 40 रन बना लिए हैं और 10 रन की बढ़त मिल चुकी है।
IND A vs PAK A: वैभव सूर्यवंशी ने ठोके हैं 170 गेंदों पर 409 रन, 240 का है स्ट्राइक रेट; थर-थर कांप रहा होगा पाकिस्तान
IND vs SA 1st test Live Score: जडेजा ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
रविंद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता एडन मार्करम को आउट करके दिलाई और उन्हें 4 रन पर आउट कर दिया। तेम्बा बावुमा अब क्रीज पर आए हैं। साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 1st test Live Score: कुलदीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता
कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता रियान रिकेल्टन को आउट करके दिलाई और वो 11 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट हो गए। साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 18 रन बना लिए हैं और अभी भारत से 12 रन पीछे है।
IND vs SA 1st test Live Score: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू
साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत हो चुकी है और इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रियान के साथ मार्करम मौजूद हैं।
भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 189 रन बनाए और टीम इंडिया को 30 रन की लीड मिली। गिल पहली पारी में 4 रन पर रिटायर हर्ट हो गए थे, लेकिन फिर बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे। साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने 4 जबकि मार्को यानसेन ने 3 विकेट लिए।
IND vs SA 1st test Live Score: भारत का 8वां विकेट गिरा
भारत ने 8वां विकेट सिराज के रूप में गंवा दिया है जिन्होंने एक रन की पारी खेली। भारत को अब 28 रन की बढ़त मिल चुकी है जबकि 187 रन बन चुके हैं।
भारत का स्कोर- 187/8
IND vs SA: रविंद्र जडेजा के नाम टेस्ट का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, 148 साल में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही कर पाए ऐसा; दो भारतीय लिस्ट का हिस्सा
IND vs SA: शुभमन गिल के गर्दन की समस्या पर BCCI ने दिया अपडेट, क्या कोलकाता टेस्ट में अब उतरेंगे मैदान पर?
IND vs SA 1st test Live Score: कुलदीप यादव एक रन पर आउट
कुलदीप यादव पहली पारी में एक रन पर आउट हो गए। भारत का 7वां विकेट 172 रन के स्कोर पर गिर चुका है। साउथ अफ्रीका ने मैच में शानदार वापसी की।
भारत का स्कोर- 172/7
IND vs SA 1st test Live Score: 27 रन पर आउट हुए जडेजा
रविंद्र जडेजा ने 27 रन की पारी खेली और आउट हुए। भारत ने 6 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं और 13 रन की लीड ले ली है। क्रीज पर कुलदीप और अक्षर पटेल मौजूद हैं।
भारत का स्कोर- 172/6
IPL 2026 Retention: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे रिटेंशन लाइव? जानिए आखिरी तारीख और सभी नियम
IND A vs SA A: अभिषेक-ऋतुराज ओपनर, नितीश-इशान को मौका; सीरीज जीतने इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं तिलक वर्मा
IND vs SA 1st test Live Score: ध्रुव जुरेल 14 रन पर आउट
ध्रुव जुरेल 14 रन के स्कोर पर पहली पारी में आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर अब अक्षर पटेल आए हैं। भारत का 5वां विकेट गिर चुका है।
भारत का स्कोर- 157/5
IND vs SA 1st test Live Score: भारत का स्कोर 150 के पार
भारत का स्कोर 150 के पार हो गया है और ये टीम अब 6 रन पीछे है। जुरेल और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत का स्कोर- 153/4
IPL 2026: अर्जुन तेंदुलकर का मुंबई इंडियंस ने छोड़ा साथ, संजू सैमसन की CSK में एंट्री; रविंद्र जडेजा को हुआ करोड़ों का नुकसान
Ashes 2025-26: एशेज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को झटके पर झटके, पैट कमिंस के बाद यह दिग्गज तेज गेंदबाज भी बाहर
IND vs SA: ऋषभ पंत ने एक छक्का लगाते ही कर दिया बड़ा धमाका, टूट गया वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड
IND vs SA 1st test Live Score: भारत अभी 21 रन पीछे
भारत ने लंच तक पहली पारी में दूसरे दिन 4 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं और अभी 21 रन पीछे है। क्रीज पर अभी जडेजा 11 रन जबकि ध्रुव जुरेल 5 रन बनाकर मौजूद हैं।
लंच तक पहली पारी में भारत का स्कोर- 138/4
IND vs SA 1st test Live Score: पंत 27 रन बनाकर आउट
ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली और आउट हो गए। ध्रुव जुरेल क्रीज पर आए हैं। भारत ने 4 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं।
भारत का स्कोर- 136/4
IND vs SA 1st test Live Score: केएल राहुल आउट हुए
केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। अब 5वें नंबर पर बैटिंग के लिए रविंद्र जडेजा आए हैं। भारत ने 3 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं और अभी 50 रन पीछे है।
भारत का स्कोर- 109/3
IND vs SA 1st test Live Score: भारत का स्कोर 100 के पार
भारत ने पहली पारी में 2 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं और अभी 54 रन पीछे है। क्रीज पर अभी केएल राहुल के साथ उप-कप्तान ऋषभ पंत मौजूद हैं।
भारत का स्कोर- 105/2
