टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारत ने पाकिस्तान को लो स्कोरिंग थ्रिलर में हरा दिया। इस दौरान आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने किया। अर्शदीप सिंह को लेकर कामरान अकमल का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। अर्शदीप के ओवर को लेकर बात करते हुए कामरान ने सिख समाज को लेकर विवादित बयान दे दिया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसे लेकर निशाना साधा है।
वायरल वीडियो पाकिस्तान मीडिया एआरवाई न्यूज का है। भारत-पाकिस्तान मैच पर शो के दौरान बतौर एक्सपर्ट कामरान को यह कहते सुना जा सकता है, ” देखिए लास्ट ओवर करना है अर्शदीप सिंह को। वैसा उसका रिदम नहीं लगा। लग भी सकता है। आपको पता है 12 बज गए हैं।” इसके बाद कामरान हंसने लगते हैं। उनके साथी एक्सपर्ट कहते हैं, ” किसी सिख को नहीं देना चाहिए 12 बजे।”
हरभजन सिंह क्या बोले
हरभजन सिंह ने कामरान अकमल को जवाब देते हुए कहा, ” लख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. आपको अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जानना चाहिए। हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को बचाया था जब उन्हें आक्रमणकारियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, समय 12 बजे का था। शर्म आनी चाहिए आपको…थोड़ी कृतज्ञता तो दिखाओ।”
पाकिस्तान की हालत खराब
भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में बाबर आजम की अगुआई वाली टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है। वह भारत से पहले अमेरिका से मैच हार चुका है।