India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को वर्ल्ड कप का 22वां मैच खेला गया, जिसमें विराट सेना ने शानदार 89 रनों की जीत दर्ज की। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने 50 ओवर के खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 336 रन बनाए ।
इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इमाम उल हक अपना विकेट सस्ते में गंवा बैठे। हालांकि इसके बाद फखर जमान और बाबर के बीच एक कमाल की साझेदारी पनपी। दोनों ने कमाल की पारी खेली और फखर ने अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि कुलदीप ने बाबर को 48 के उनके व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया और उसके बाद फिर भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट चटकाए। इसके बाद बारिश ने भी अपना कहर दिखाया जिसके चलते पाक को 30 गेंद पर 136 रनों की दरकार थी। वहीं, पाक 212 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 89 रनों से जीत लिया है।
165 के स्कोर पर पाकिस्तान को छठां झटका लगा है और सरफराज आउट हो गए हैं। विजय शंकर को दूसरी सफलता मिली है।
30 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। सरफराज और इमाद की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
23वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर बाबर आजम ने कमाल का छ्क्का जड़ दिया है। अब फखऱ के बाद बाबर भी अपने अर्धशतक के करीब आ गए हैं।
21 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। फखऱ जमान ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है।
फखर जमान और बाबर आजम के बीच 72 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज पाकिस्तान को धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ा रहे हैं।
। भारत के लिए यह बड़ा झटका है। भुवी की जगह विजय शंकर को गेंदबाजी करनी होगी। भुवनेश्वर कुमार इस मैच के दौरान वापस मैदान पर नहीं लौट पाएंगे।
पहले 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 38 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की कोशिश यहां से बिना विकेट गंवाए स्कोर को आगे बढ़ाने की होगी।
इस मैच के 5वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार मैदान से बाहर चले गए थे और उनके खाते की दो गेंद विजय शंकर को करनी थी और वर्ल्ड कप के पहले मैच की पहली ही गेंद पर विजय ने भारत को पहली सफलता दिलाई है।
जसप्रीत बुमराह पारी का दूसरा ओवर लेकर आए हैं। तीसरी गेंद पर फखर जमान ने शानदार चौका लगाया। इस ओवर से चार रन आए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी नये मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के क्रम को बरकरार रखते हुए रविवार को केवल 222 पारियों में 11,000 रन पूरे करके सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा।
भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 140 रन अपने नाम किया।
विजय शंकर 11 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। शंकर बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं केदार के बल्ले से एक चौका निकला है।
मोहम्मद आमिर की गेंद पर पुल शॉट लगाने के प्रयास में सरफराज अहमद को अपना कैच थमा बैठे। कोहली 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को बारिश के कारण रोक दिया गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 46.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं।
मोहम्मद आमिर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में महेंद्र सिंह धोनी सरफराज अहमद को अपना कैच थमा बैठे। धोनी सिर्फ एक रन जोड़ने में ही कामयाब हो सके।
हार्दिक पंड्या को 26 के स्कोर पर मोहम्मद आमिर ने बाबर के हाथों कैच आउट कराया। पंड्या अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाने में सफल रहे।
हसन अली की गेंद पर पंड्या ने शानदार छक्का लगाया। पहली तीन गेंदों से 7 रन। चौथी गेंद पर एक और चौका। अंतिम गेंद पर दो रन।
रोहित शर्मा को 140 के स्कोर पर वहाब रियाज के हाथों कैच आउट करा हसन अली ने पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई।
वहाब रियाज की गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौका जड़ा। अगली गेंद पर एक रन। पहली तीन गेंद से 6 रन। अंतिम गेंद पर रोहित ने सिंगल चुराया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 67 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कोहली तेजी के साथ रन बना रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज अब तेजी के साथ रन बना रहे हैं।
मोहम्मद आमिर 6 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्चे हैं। आमिर के अलावा कोई और गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज को रोकने में कामयाब नहीं हो सका है।
रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। रोहित वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती हुई। रोहित शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। रोहित 79 गेंदों में 93 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित की कोशिश अंत तक खेलने की होगी।
दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल को 57 के स्कोर पर वहाब रियाज ने बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया।
शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज की गेंदों पर रोहित और केएल राहुल खुलकर शॉट खेल रहे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अब तेजी से भारत के रन रेट को बढ़ाने का का कर रहे हैं।
इमाद वसीम को रोहित और राहुल संभलकर खेल रहे हैं। वहीं शादाब खान के ओवर में दोनो ही बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
रोहित शर्मा पिछली पांच वनडे पारियों के दौरान 95, 56, 122, 57 और 50 रन बना चुके हैं। रोहित के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। राहुल और रोहित के बीच 100 रनों की साझेदारी होने वाली है।
शादाब खान की पहली गेंद पर राहुल ने चोका जड़ा। अगली तीन गेंदों से 6 रन। चौथी गेंद पर रोहित ने जोरदार छक्का जड़ा। वहीं अंतिम गेंद पर चौके के साथ रोहित ने पचास रन पूरे किए।
रोहित शर्मा रन आउट होने से बाल बाल बचे। राहुल और रोहित में तालमेल की कमी नजर आई। वहाब की गेंद पर फील्डर ने गलत साइड थ्रो फेंका और रोहित को जीवनदान मिल गया।
वहाब रियाज पारी का सातवां ओवर लेकर आए हैं। पहली चार गेंदों से तीन रन। अंतिम गेंद पर रोहित ने फाइन लेग की ओर चौका लगाया।
हसन अली की दूसरी गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर रोहित ने शानदार चौका लगाया। हसन अली की पांच गेंदों से 6 रन आ चुके हैं। अंतिम गेंद पर रोहित ने जड़ा छक्का।
हसन अली की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सामने की ओर शानार चौका लगाया। हसनी अली की पहली चार गेंदों से 5 रन।
हसन अली दूसरी छोर से गेंदबाजी का आगाज करेंगे। रोहित ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला। चौथी गेंद पर दो रन।
दोनों टीमों का राष्ट्रगान हो चुका है। बस कुछ ही देर के बाद खेल शुरू कर दिया जाएगा। मोहम्मद आमिर की शुरुआती ओवर में विकेट झटकना चाहेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। केएल राहुल के पास यहां खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। राहुल यहां बल्ले से रन बनाना चाहेंगे।
भारत की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी। इस मैच के लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
टॉस की तैयारिया पूरी हो चुकी है। मौसम साफ है और दोनों टीमों की कोशिश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की कोशिश होगी। टॉस इस मैच में अहम रोल प्ले कर सकती है।
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में भारत को यह सोच कर मैदान में नहीं उतरना चाहिए कि वे जीत के दावेदार होगे।