भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार (1 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 43.3 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। बढ़त 143 रन की हुई। एजाज पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर। टॉम लैथम 1, डेवोन कॉन्वे 22, विल यंग 51, रचिन रविंद्र 4, डेरिल मिचेल 21, टॉम ब्लंडेल 4, ग्लेन फिलिप 26, ईश सोढ़ी 8 और मैट हेनरी 10 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए हैं। आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम पहली पारी में 59.4 ओवर में 263 रन पर आउट हुई। 28 रन की बढ़त मिली। शुभमन गिल ने 90 रन बनाए। ऋषभ पंत 60 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा 18, यशस्वी जायसवाल 30, मोहम्मद सिराज 0 और विराट कहोली 4 रन बनाकर रन आउट हुए। रविंद्र जडेजा 14 और रविचंद्रन अश्विन 6 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खाता नहीं खेल पाए। आकाशदीप भी रन आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 5 और मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट लिए।
जानिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन कैसे 10 मिनट में निकला भारत का ‘दिवाला’
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 235 ओवर में आउट हो गई। डेरिल मिचेल 82, विल यंग 71 , टॉम लैथम 28, डेवोन कॉन्वे 4 और रचिन रविंद्र 5 रन बनाकर आउट हुए। टॉम ब्लंडेल 0 और ग्लेन फिलिप्स 17 रन बनाकर आउट हुए। ईश सोढ़ी 7, मैट हेनरी 0 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। उन्होंने 7 रन बनाए। विलियन ओ’रुके 1 रन बनाकर नाबाद रहे। रविंद्र जडेजा को 5 वाशिंगटन सुंदर को 4 और आकाशदीप को 1 विकेट मिला।
कीवी टीम में 2 बदलाव हुए। मिचेल सैंटनर को साइड स्ट्रेन के कारण ईश सोढ़ी को मौका मिला। टिम साउदी की जगह मैच हेनरी को मौका मिला। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज की वापसी। न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। यदि भारत वानखेड़े टेस्ट हार जाता है तो यह 2000 के बाद पहली बार किसी घरेलू टेस्ट सीरीज में उसका क्लीन स्वीप होगा। भारत को यह टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से भी जीतना जरूरी है।
New Zealand in India, 3 Test Series, 2024
India
263(59.4)& 121(29.1)
New Zealand
235(65.4)& 174(45.5)
Match Ended ( Day 3 – 3rd Test )
New Zealand beat India by 25 runs
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार (1 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। यदि भारत वानखेड़े टेस्ट हार जाता है तो यह 2000 के बाद पहली बार किसी घरेलू टेस्ट सीरीज में उसका क्लीन स्वीप होगा।
