IND vs NZ 2nd T20I Match: भारत ने दूसरे टी20 मैच में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में इशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद भारत ने 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया।
New Zealand in India, 5 T20I Series, 2026
India
209/3 (15.2)
New Zealand
208/6 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat New Zealand by 7 wickets
भारत की पारी, इशान-सूर्यकुमार के अर्धशतक
अभिषेक शर्मा डक पर जबकि संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट हुए। इशान ने 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और वो 76 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार ने 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में 37 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं शिवम दुबे ने भी 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड की पारी, रचिन ने बनाए 44 रन
रचिन ने 44 रन की पारी खेली तो वहीं डेवोन कॉनवे ने 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा टिम साइफर्ट ने 24 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 19 रन तो वहीं डेरिल मिचेल ने 18 रन की पारी खेली। चैपमैन ने 10 रन बनाए और निपट गए। सैंटनर ने 47 रन की नाबाद पारी खेली जबकि भारत के लिए कुलदीप यादव ने 2 जबकि हार्दिक, हर्षित, वरुण और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव
भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की जगह अंतिम ग्यारह में हर्षित राणा और कुलदीप यादव को शामिल किया गया। न्यूजीलैंड की टीम में 3 बदलाव किए गए। साइफर्ट, जैकरी फाउल्क्स और मैट हेनरी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
भारत के लिए इशान किशन और सूर्यकुमार ने ऐसी पारी खेली की मैच एकतरफा हो गया और दोनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत मिली। इस जीत के बाद भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत जीत के करीब
भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 36 गेंदों पर 13 रन बनाने हैं। भारत जीत के काफी करीब है।
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत को जीत के लिए 42 गेंदों पर 31 रन की जरूरत
भारत को जीत के लिए अब 42 गेंदों पर 31 रन की जरूरत है। भारत ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार 64 रन तो शिवम अभी 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NZ Live Cricket Score: सूर्यकुमार ने 23 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रायपुर में 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और लंबे समय के बाद ये कमाल किया। रायपुर में सूर्या ने अपनी लय हासिल की। भारत ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं।
IND vs NZ Live Cricket Score: 10 ओवर में बने 133 रन
भारत ने 10 ओवर में 133 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 76 रन बनाने हैं। शिवम दुबे क्रीज पर आ चुके हैं। कप्तान सूर्यकुमार उनका साथ दे रहे हैं।
इशान किशन ने शानदार बैटिंग की और 76 रन बनाकर आउट हुए। भारत का तीसरा विकेट गिरा और इस टीम ने 3 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 65 गेंदों पर 81 रन बनाए हैं।
IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 100 के पार
भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जमकर बैटिंग कर रहे हैं और भारत को जीत दिलाने के प्रयास में हैं।
IND vs NZ Live Score: इशान का 21 गेंदों पर अर्धशतक
इशान किशन ने 21 गेंदों पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अभिषेक का रिकॉर्ड तोड़ा और न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बैटर बने।
IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 50 के पार
भारत ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर इशान किशन के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।
IND vs NZ Live Score: तीसरे ओवर में बने 24 रन
तीसरे ओवर में 24 रन बने और इशान किशन ने एक छ्क्का और 3 चौके भी लगाए। 3 ओवर में 2 विकेट पर 32 रन बन चुके हैं। जीत के लिए अभी 177 रन बनाने हैं।
IND vs NZ Live Score: अभिषेक शर्मा डक पर आउट
अभिषेक शर्मा इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्हें जैकब डफी ने आउट कर दिया। भारत ने 2 ओवर में 15 रन पर 2 विकेट गंवाए हैं।
संजू ने दूसरी पारी की दूसरी गेंद पर ही छक्का लगाते हुए खुद का और टीम का खाता खोला। हालांकि छक्का लगाने के बाद वो एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने 2 गेंदों पर 6 रन बनाए।
IND vs NZ Live Score: भारत को मिला 209 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 209 रन का टारगेट दिया। कीवी टीम के लिए सैंटनर ने 27 गेंदों पर नाबाद 47 रन की पारी खेली जबकि भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 2 जबकि हार्दिक, हर्षित, वरुण और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिए।
IND vs NZ Live Score: 19 ओवर में बने 191 रन
न्यूजीलैंड की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए हैं। 19वें ओवर में 15 रन बने। सैंटनर अर्धशतक के करीब हैं।
IND vs NZ Live Score: भारत को मिली छठी सफलता
भारत को छठी सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई और उन्होंने चैपमैन को 10 रन के स्कोर पर आउट किया। भारत ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं।
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 15 ओवर में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर मिचेल सैंटनर के साथ मार्क चैपमैन मौजूद हैं।
कुलदीप ने अच्छी बैटिंग कर रहे रचिन रविंद्र को आउट किया और उनका कैच अर्शदीप सिंह ने लपका। रचिन ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए। 13 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।
IND vs NZ Live Score: भारत को मिली चौथी सफलता
शिवम दुबे ने डेरिल मिचेल को आउट कर दिया और उन्होंने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। कीवी टीम ने 125 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार
न्यूजीलैंड का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन हो गया है। रचिन अभी 36 रन जबकि डेरिल मिचेल 12 रन पर खेल रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने एक ओवर में 12 रन लुटाए।
कुलदीप यादव ने तेज बैटिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स को 19 रन पर कैच आउट करवा दिया। कुलदीप का कैच हार्दिक पंड्या ने लपका। कीवी टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बनाए हैं।
IND vs NZ Live Score: कुलदीप यादव अटैक पर
कुलदीप यादव को 7वें ओवर में अटैक पर लाया गया और उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए। 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं।
IND vs NZ Live Score: 6 ओवर में बने 64 रन
पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 64 रन बन चुके हैं। छठा ओवर हर्षित राणा ने फेंका और इस ओवर में 19 रन बने। रचिन और फिलिप्स क्रीज पर मौजूद हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई और साइफर्ट को कैच आउट करवा दिया। साइफर्ट ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए। कीवी टीम का दूसरा विकेट भी 43 रन के योग पर ही गिरा। ग्लेन फिलिप्स अब चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए हैं। 5 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन बने हैं।
हर्षित राणा ने भारत को पहली सफलता दिलाई और उन्होंने अपने स्पैल के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कॉनवे को आउट किया जिन्होंने 9 गेंदों पर 19 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए रचिन रविंद्र आए हैं। 4 ओवर में एक विकेट पर 43 रन बन चुके हैं। इस ओवर में कोई रन नहीं बना।
IND vs NZ 2nd T20I Live Cricet Score: अर्शदीप के दूसरे ओवर में लगे 4 चौके
अर्शदीप के स्पैल के दूसरे ओवर में और पारी के तीसरे ओवर में साइफर्ट ने 4 गेंदों पर 4 चौके लगाए। कीवी बल्लेबाज तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं। 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 43 रन बन चुके हैं। तीसरे ओवर में कुल 18 रन बने। अर्शदीप ने 2 ओवर में 36 रन लुटाए हैं।
IND vs NZ 2nd T20I Live Cricet Score: हार्दिक ने फेंका दूसरा ओवर
भारत के लिए दूसरा ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका और इस ओवर में कुल 7 रन बने। न्यूजीलैंड के ओपनर तेज गति से रन बना रहे हैं। 2 ओवर में 25 रन बने कोई विकेट नहीं गिरा।
IND vs NZ 2nd T20I Live Cricet Score: अर्शदीप के पहले ओवर में बने 18 रन
अर्शदीप सिंह के पहले ही ओवर में 18 रन बने। कॉनवे में जोरदार बैटिंग करते हुए इस मैच में 3 चौके और एक छक्का लगाया। पहले ओवर में 18 रन बने और कोई विकेट नहीं गिरा।
IND vs NZ 2nd T20I Live Cricet Score: न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू
न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है और डेवोन कॉनवे और टिम साईफर्ट ओपन करने क्रीज पर आ चुके हैं। अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।
Ranji Trophy: विराट-रॉबिन के अर्धशतक, कुशाग्र-शरणदीप के शतक; उत्तर प्रदेश के खिलाफ बेहद मजबूत झारखंड
IND vs NZ 2nd T20I Live Cricet Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
