India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard, IND vs NZ LIVE Cricket Score: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार (14 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। वाशिंगटन सुंदर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला। न्यूजीलैंड के लिए जायडन लेनोक्स का डेब्यू हुआ।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकरी फाउल्क्स, जायडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन।
New Zealand in India, 3 ODI Series, 2026
India
236/5 (44.2)
New Zealand
Play In Progress ( Day – 2nd ODI )
New Zealand elected to field
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। वह वडोदरा में खेले गए पहले मैच को 4 विकेट से जीती थी। कीवी टीम का प्रदर्शन अच्छा था। वह अंत में हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर का कैच नहीं छोड़ी होती तो मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता था। न्यूजीलैंड की टीम मिचेल सेंटनर, केन विलियमसन और टॉम लैथम जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर सीरीज खेल रही हैं। इसके बाद भी पहले वनडे में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
IND vs NZ LIVE Score: भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार (14 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। वह वडोदरा में खेले गए पहले मैच को 4 विकेट से जीती थी।
नमस्कार!
नमस्कार! भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। मैच और खेल जगत से जुड़ी खबरों की जानकारी के लिए यहां बने रहें।
