IND vs NZ 1st T20I Match LIVE Scorecard (भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के पास टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों का जायजा लेने का मौका होगा।
टीम इंडिया बिना तिलक वर्मा के उतरने वाली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि इशान किशन तीन नंबर पर खेलेंगे। वहीं संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेलते नजर आएंगे। यानी नंबर 1 से 4 तक भारतीय टीम की तस्वीर साफ है। रिंकू सिंह को मौका मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
दोनों टीमों के स्क्वाड
भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर)।
न्यूजीलैंडः मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसेवेल, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, विल यंग।
IND vs NZ 1st T20I LIVE Streaming: Watch Here
New Zealand in India, 5 T20I Series, 2026
India
New Zealand
Match Yet To Begin ( Day – 1st T20I )
Match begins at 19:00 IST (13:30 GMT)
इशान किशन की 2 साल बाद वापसी
इशान किशन ने नवंबर 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। अब तकरीबन 26 महीने के गैप के बाद वह भारतीय जर्सी में लौटने को तैयार हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव साफ कर चुके हैं कि इशान नंबर 3 पर खेलेंगे।
IPL 2026: KKR में शामिल हुआ राजस्थान रॉयल्स का पूर्व खिलाड़ी, शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी में मिली नई जिम्मेदारी
14 महीने से नहीं लगाया सूर्या ने पचासा
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में अपना आखिरी पचासा नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। उसके बाद से वह लगातार आउट ऑफ फॉर्म हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके पास फॉर्म में लौटने का मौका है।
भारत के लिए इस मैदान से जुड़ी बुरी याद
भारतीय टीम की इस मैदान से एक बुरी याद जुड़ी है। 2016 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर भारत 79 रन पर ऑलआउट हुआ था। यही इस मैदान का टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर भी है। भारत ने यहां चार में से दो मैच जीते हैं और दो हारे हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर होगी नजर?
भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर से जलवा दिखाएं। सूर्या लंबे समय से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी पिछली सीरीज में वह 4 पारियों में 34 रन ही बना पाए थे।
विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा बाहर; टी20 की ऑलटाइम प्लेइंग 11 से कई स्टार खिलाड़ी बाहर
IND vs NZ 1st T20I Match Pitch Report/ Weather Forecast: ये है भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 की पिच रिपोर्ट, नागपुर में कैसा रहेगा मौसम?
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा। जबकि लाइव एक्शन की शुरुआत 7 बजे से हो जाएगी।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, क्रिस्टियन क्लार्क, मैट हेनरी, जैकब डफी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की टीम में इंजरी की समस्या
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अपनी कप्तानी में 2-1 से वनडे सीरीज जीतने वाले माइकल ब्रेसवेल इंजर्ड हैं। वहीं उनके विकल्प के लिए क्रिस्टियन क्लार्क को टीम के स्क्वाड में जोड़ा गया है। एडम मिल्ने की भी फिटनेस पर संशय है।
भारत के टॉप 4 बल्लेबाज तय
भारतीय टीम ने विश्व कप के स्क्वाड के ऐलान से साफ कर दिया था कि अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन बतौर ओपनर्स नजर आएंगे। वहीं तिलक वर्मा के चोटिल होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि इशान किशन नंबर 3 खेलेंगे और इसका मतलब है कि सूर्या नंबर 4 पर आएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले अहम सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह अहम सीरीज होने वाली है। इस सीरीज में पांच मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों टीमों के पास मौका होगा 5 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपनी तैयारियों का आंकलन करने का।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सीरीज के पहले टी20 मैच की सभी लाइव स्कोर अपडेट्स मिलेंगी। वहीं इस ब्लॉग के जरिए खेल जगत की अन्य खबरें भी आपको मिलती रहेंगी।
