India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd Test Highlights : न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा मैच में भारत को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार (24 अक्टूबर) से खेला जा रहे टेस्ट मैच में पहली पारी में 156 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम को 359 का टारगेट मिला है। तीसरे दिन शनिवार (26 अक्टूबर) को दूसरी पारी में 245 रन पर आउट हो गई।

भारत 12 साल से घरेलू सरजमीं पर अजेय था। 2012 से लगातार 18 सीरीज जीता था। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। बेंगलुरु में उसने 36 साल सूखा खत्म करते हुए भारत में टेस्ट मैच जीता था। टॉम लैथम ने इतिहास रच दिया है। भारत में टेस्ट जीतने वाले वह न्यूजीलैंड के पहले कप्तान बन गए।

भारतीय टीम ने तीसरे दिन लंच से पहले 1 विकेट पर 81 रन बनाए थे। लंच के बाद टीम ने 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल 77 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 17 रन बनाए। ऋषभ पंत बगैर खाता खोले रन आउट हुए। सरफराज खान 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वाशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच से पहले रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए। पंत को रन आउट भी किया। एक विकेट ग्लेन फिलिप्स ने लिया। चायकाल के बाद रविचंद्रन अश्विन 18, आकाशदीप 1 और रविंद्र जडेजा 42 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल सैंटनर ने 6 विकेट लिए। एजाज पटेल 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट लिए। सैंटनर ने मैच में 13 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत को 359 का टारगेट मिला। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो टॉम लैथम ने 86 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे 17, विल यंग 23, रचिन रविंद्र 9 और डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। टॉम ब्लंडेल 41 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल सैंटनर 4, टिम साउदी 0, एजाज पटेल 1 और विलियम ओ’रुके बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। वाशिंगटन सुंदर ने 4, रविंद्र जडेजा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए।

भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रन बनाए। रोहित शर्मा खाता नहीं खोल पाए। विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 18, सरफराज खान 11, रविचंद्रन अश्विन 4, आकाशदीप 6 और जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल सैंटनर ने 7, ग्लेन फिलिप्स ने 2 और टिम साउदी ने 1 विकेट लिए।

Match Ended

New Zealand in India, 3 Test Series, 2024

India 
156(45.3)& 245(60.2)

vs

New Zealand  
259(79.1)& 255(69.4)

Match Ended ( Day 3 – 2nd Test )
New Zealand beat India by 113 runs

Live Updates
08:48 (IST) 26 Oct 2024
IND vs NZ 2nd Test Live Cricket Score: स्पिन विकेट देख फंस गई भारतीय टीम

पुणे में स्पिन विकेट देकर भारतीय टीम फंस गई। भारतीय बल्लेबाज कीवी स्पिनर्स के आगे नहीं टिक पाए। मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट झटके लिए।

08:27 (IST) 26 Oct 2024
India vs New Zealand 2nd Test LIVE Score: वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो टॉम लैथम ने 86 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे 17, विल यंग 23, रचिन रविंद्र 9 और डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने 4 और रविचंद्रन अश्विन 1 विकेट लिए हैं।

08:02 (IST) 26 Oct 2024
India vs New Zealand 2nd Test LIVE Score: रविंद्र जडेजा को नहीं मिला विकेट

पुणे टेस्ट में अबतक 25 विकेट गिरे हैं। 24 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं, लेकिन रविंद्र जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला है। पहली पारी में उन्होंने 18 ओवर किए थे। दूसरी पारी में 11 ओवर कर चुके हैं।

07:54 (IST) 26 Oct 2024
India vs New Zealand 2nd Test LIVE Score: न्यूजीलैंड के पास 301 रन की बढत हो गई

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। बढ़त 301 रन की हो गई है। टॉम ब्लंडेल 30 और ग्लेन फिलिप्स 9 रन बनाकर क्रीज पर।

07:44 (IST) 26 Oct 2024
IND vs NZ 2nd Test Live Cricket Score: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 अक्टूबर से खेला जा रहा है। 26 अक्टूबर को टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। पहली पारी में 156 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर है।